7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांटाटोली के दो युवकों की मौत के बाद बवाल, किया रोड जाम

रांची : शहर में शुक्रवार को हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित चार लोगों की माैत हो गयी. पहली घटना टाटीसिलवे में हुई, जहां ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गयी़ दोनों युवक कांटाटोली के रहनेवाले थे़ दूसरी घटना पिस्का नगड़ी में हुई, जहां पानी के टैंकर के […]

रांची : शहर में शुक्रवार को हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित चार लोगों की माैत हो गयी. पहली घटना टाटीसिलवे में हुई, जहां ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गयी़ दोनों युवक कांटाटोली के रहनेवाले थे़ दूसरी घटना पिस्का नगड़ी में हुई, जहां पानी के टैंकर के नीचे आकर महिला की जान चली गयी़ वहीं तीसरी घटना ओरमांझी की है, जहां पिकअप वैन की टक्कर से ठेला चालक की मौत हो गयी़
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक कांटाटोली गढ़ा टोली गौस नगर के रहनेवाले थे. इनके नाम छोटे उर्फ तौसिफ व आमिर शेख हैं. इस घटना के बाद कांटाटोली चौक के आगे रांची-टाटा मार्ग पर यूनियन बैंक के आगे पुल के पास लोगों ने दिन के तीन बजे से चार बजे तक रोड जाम कर बवाल किया़ टायर जला कर विरोध जताया गया. साथ ही कुछ वाहनों में तोड़ फोड़ भी की गयी. जाम करनेवाले मुआवजा देने और ट्रक ड्राइवर व मालिक को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे़
सूचना मिलने पर पहुंची पीसीआर की पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की. बाद में सिटी एसपी हरिलाल चौहान, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार, चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर सहित काफी संख्या में जवान पहुंचे और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया़
टाटीसिलवे जा रहे थे दोनों
बताया जाता है कि छोटे उर्फ तौसिफ (18) व आमिर शेख (16) पेंटिंग का काम करते हैं. इसी सिलसिले में स्कूटी (जेएच01बीडी-3232) से टाटीसिलवे जा रहे थे.
इसी दौरान महिलौंग में सामने से आ रहे ट्रक (आरजे192जी-0638) से उनकी टक्कर हो गयी, जिससे आमिर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तौसिफ को लोगों ने रिम्स पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन टाटीसिलवे थाना पहुंचे. इधर, जाम कर रहे लोगों ने बताया कि टाटीसिलवे के बड़ा बाबू ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और अपशब्द भी कहे़ इसलिए उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए़ बाद में उग्र लोगों को समाजसेवी मो मोइनुद्दीन शेख उर्फ मोइन व अन्य बुद्धजीवियों ने समझाया़ वहीं, लोअर बाजार पुलिस ने मृतक के परिजनों से आवेदन लेकर जिला प्रशासन तक पहुंचाने व मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया़
टैंकर ने महिला को कुचला, मौत
दूसरी आेर, नगड़ी थाना क्षेत्र के कुलगू के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पुत्र बाल-बाल बच गया. बताया जाता है कि बंध्या निवासी अब्बास अंसारी की पत्नी समसा खातून (58) बेटे के साथ बाइक से सरकारी वृद्धाश्रम के बगल में गाय के लिए घास लाने गयी थी. वहां से घास लेकर लौट रही थी तभी कुलगू मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे महिला गिर पड़ी और मौके पर ही मौत हो गयी.
ठेला चालक को पिकअप वैन ने मारी टक्कर
इधर, रांची-रामगढ़ मार्ग पर इरबा के समीप सुबह 10 बजे पिकअप वैन की टक्कर से ठेला चालक शमीम अंसारी उर्फ राजू की मौत हो गयी. वह इरबा ग्राम का रहनेवाला था. घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया. ओरमांझी थाना प्रभारी, रुक्का चेक पोस्ट प्रभारी व इरबा के अब्दुल सत्तार अंसारी द्वारा समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
बताया जाता है कि शमीम अंसारी ठेला पर प्याज व लहसुन लेकर ओरमांझी बाजार जा रहा था, तभी रांची से रामगढ़ की अोर जा रहे पिकअप वैन (जेएच05बीके-5405) ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद वैन भी डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. पुलिस ने वैन जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें