Advertisement
पटना : केंद्रीय स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द, पोर्ट ब्लेयर से आयेगी टीम
पटना : राज्य में बाढ़ व जलजमाव को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य महकमे में तैनात डाॅक्टर व अन्य कर्मियों की दशहरा व दीवाली की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर शाम हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. पटना के राजकीय अतिथिशाला में हुई […]
पटना : राज्य में बाढ़ व जलजमाव को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य महकमे में तैनात डाॅक्टर व अन्य कर्मियों की दशहरा व दीवाली की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर शाम हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
पटना के राजकीय अतिथिशाला में हुई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने महामारी के रोकथाम व प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता रखने पर जोर दिया. वेक्टर बोर्न व वाटर बॉर्न रोगों के रोकथाम के साथ ही पेयजल में क्लोरीन टेबलेट से शुद्धीकरण,मोबाइल मेडिकल वाहनों को भी भेजे जाने का निर्देश दिया. प्रभावित इलाकों में केमिकल के छिड़काव, गंदगी को रोकना, लोगों की जांच के लिए वैज्ञानिकों व डॉक्टरों के नियुक्ति, मुफ्त दवाओं का वितरण, साफ पानी का वितरण, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराये जायेंगे.
शनिवार को पोर्ट ब्लेयर से आइआरएस की टीम पटना आ रही है, जो लिप्रो स्पोरिसिस तथा ऐसे अन्य बीमारियों का जांच करेगी. आइसीएमआर व एनसीडीसी की केंद्रीय टीम पटना पहुंची है. जबकि, आरएमआरआइ की टीम ने दो दिन पहले से अपना काम शुरू कर दिया है. एम्स के डॉक्टरों की टीम विभिन्न क्षेत्रों में इस दिशा में अपना काम करना शुरू कर देगी. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है.
बैठक में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक अरुण सिन्हा, विधायक नितिन नवीन व विधायक संजीव चौरसिया सहित इन सभी एजेंसियों के अधिकारी सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार, इमरजेंसी मेडिकल रिस्पॉन्स के निदेशक पी रवींद्रन, सीजीएस के निदेशक डाॅ पीयूष विशेष तौर पर हुए उपस्थित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement