साफ-सफाई का नगर निगम का दावा नहीं दिख रहा धरातल पर
धनबाद : स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छता ही सेवा जैसी देशव्यापी मुहिम के बावजूद दुर्गा पूजा के अवसर पर जहां-तहां गंदगी और बजबजाती नालियां पवित्र माहौल को प्रदूषित कर रही हैं. कई जगहों पर पूजा पंडालों के आस-पास इतनी गंदगी और बदबू है कि लोगों का दम घुटने लगता है. पूजा पंडालों की सफाई का निगम का दावा खोखला नजर आ रहा है.
टॉल फ्री नंबर 1800121100220 पर करें फोन : हालांकि दुर्गोत्सव को लेकर नगर निगम ने टॉल फ्री नंबर जारी किया हुआ है. 1800121100220 नंबर पर फोन पर पूजा पंडाल के आस-पास की सफाई के लिए कहा सकता है. निगम का दावा है कि शिकायत करने के ठीक 12 घंटे के अंदर सफाई पूरी होगी. इसके साथ ही दुर्गोत्सव को लेकर नगर निगम ने सफाई से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी व सफाई कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. इस सबके बावजूद यह हाल है.
इन जगहों पर गंदगी
पुराना बाजार पिस्तो देवी रोड में एक नहीं बल्कि दो-दो पूजा होती है. यहां जगह-जगह गंदगी है. नाला खुला (ओपेन) है और गंदगी से बजबजा रहा है.
डीएवी स्कूल पुराना बाजार पूजा पंडाल के ठीक पीछे गंदगी का अंबार है. गंदगी से बदबू भी निकल रही है. पूजा कमेटी की ओर से निगम को सूचना दी गयी, लेकिन अब तक वहां की सफाई नहीं हुई.
कुम्हारपट्टी (मनइटांड़) पूजा पंडाल के ठीक सामने गंदगी का अंबार लगा है. नालियां बजबजा रही हैं. जबकि कुछ ही दूरी पर पार्षद का आवास भी है. बावजूद यहां सफाई नहीं हुई.
नगर निगम बैंक मोड़ पूजा पंडाल के ठीक सामने एक बड़ा गड्ढा है. अगर गड्ढे को नहीं ढ़का गया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
बरमसिया पूजा पंडाल के ठीक सामने नाला है, जो गंदगी से भरा है. झारखंड मैदान पूजा पंडाल के आसपास गंदगी है. यही हाल लगभग पूजा पंडालों का भी है.
पूजा पंडालों के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए अलग से टीम बनायी गयी है. संबंधित वार्ड के सुपरवाइजर का नंबर पूजा कमेटी को उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. पूजा पंडाल के आस-पास फोगिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं सभी नालियों में केमिकल का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है.
चंद्रमोहन कश्यप, नगर आयुक्त