Advertisement
जमशेदपुर : आज समापन, ऋण का वितरण हाेगा
जमशेदपुर : माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयाेजित ग्राहक मिलन समाराेह का समापन शुक्रवार काे हाेगा. उद्घाटन समाराेह के दाैरान पीएनबी के डीजीएम संदीप कुमार पाणिग्रही, सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया के डीजीएम संजय कुमार सिंह, केनरा बैंक के आरएम शैलेंद्र सिंह, बैंक अॉफ बड़ाैदा के एजीएम आरके गाेयल, इलाहाबाद बैंक के एजीएम एसके महाराणा समेत कई […]
जमशेदपुर : माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयाेजित ग्राहक मिलन समाराेह का समापन शुक्रवार काे हाेगा. उद्घाटन समाराेह के दाैरान पीएनबी के डीजीएम संदीप कुमार पाणिग्रही, सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया के डीजीएम संजय कुमार सिंह, केनरा बैंक के आरएम शैलेंद्र सिंह, बैंक अॉफ बड़ाैदा के एजीएम आरके गाेयल, इलाहाबाद बैंक के एजीएम एसके महाराणा समेत कई अन्य बैंकाें के स्थानीय मुख्य प्रबंधक व प्रबंधक माैजूद थे. समाराेह के दाैरान पीएनबी ने 15 कराेड़, बॉब ने 10 कराेड़, केनरा बैंक ने 17 आैर केनरा बैंक ने सात कराेड़ रुपये का लाेन विभिन्न मद में प्रदान किया. बैंक अॉफ इंडिया ने इस दाैरान 1400 खाते खाेले.
दुर्गापूजा पर 24 घंटे बिजली, मेडिकल सुविधा व जाम से आपको मिलेगी राहत
प्रशासन ने की तैयारी. पंडाल घूमने में नहीं होगी किसी को परेशानी
दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन के अलावा बिजली विभाग व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है, जिससे आपको पूजा पंडाल घूमने और उत्सव मनाने में कोई परेशानी नहीं होगी. इस दौरान 24 घंटे बिजली के साथ-साथ मेडिकल सुविधा लोगों को उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं, एक से दूसरे पंडाल पहुंचने में लोगों को परेशानी नहीं हो और जाम का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए हर चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही साथ सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement