Advertisement
जमशेदपुर :11 बैंकों ने बांटे 112 कराेड़, 1400 अकाउंट खुले
दुर्गापूजा-दीपावली के पहले बैंक आैर ग्राहकाें के महामिलन समाराेह का समापन आज जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में दुर्गापूजा आैर दीपावली के पहले बैंक अॉफ इंडिया के बैनर तले बैैंक आैर ग्राहकाें का महामिलन समाराेह के दाे दिवसीय आयाेजन का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महताे ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दाैरान बैंक […]
दुर्गापूजा-दीपावली के पहले बैंक आैर ग्राहकाें के महामिलन समाराेह का समापन आज
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में दुर्गापूजा आैर दीपावली के पहले बैंक अॉफ इंडिया के बैनर तले बैैंक आैर ग्राहकाें का महामिलन समाराेह के दाे दिवसीय आयाेजन का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महताे ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दाैरान बैंक अॉफ इंडिया के मुंबई मुख्यालय से आये महाप्रबंधक अमित राय, आंचलिक प्रबंधक अमित कुमार खां, उप आंचलिक प्रबंधक सुकांत कुमार माेहंती समेत कई अन्य बैंकाें के प्रमुख भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर 11 राष्ट्रीयकृत बैंकाें ने 18 स्टॉल लगाये थे. ग्राहक मिलन समाराेह का आयाेजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है. जमशेदपुर में इसकी जिम्मेदारी बैंक अॉफ इंडिया काे प्रदान की गयी है. महामिलन समाराेह में जिले के विभिन्न बैंकाें की 361 शाखाआें ने शिरकत की, जिनमें 51 शाखायें बैंक अॉफ इंडिया की थी.
सांसद विद्युत वरण महताे ने समाराेह का उद्घाटन करने के बाद सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. उद्घाटन के पहले दिन 112 कराेड़ रुपये का लाेन विभिन्न मद में उपभाेक्ताआें काे प्रदान किया गया, इसमें अकेले बैंक अॉफ इंडिया द्वारा 60 कराेड़ रुपये का लाेन प्रदान किया गया. आयाेजन स्थल पर लाेगाें काे हाेम लाेन, पर्सनल लाेन, व्हीकल लाेन, केसीसी लाेन, एमएसएमइ लाेन, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा लाेन, एसएमइ समेत अन्य सभी जरुरताें के मुताबिक लाेन प्रदान किया गया.
समाराेह काे संबाेधित करते हुए बैंक अफ इंडिया के महाप्रबंधक अमित राय ने बताया कि चार साै जिलाें में बैंकिंग पहुंच काे सुनिश्चित करने के लिए ग्राहक मिलन समाराेह का आयाेजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement