पंचायत के विकास कार्यों में कटमनी, समस्या पर लापरवाह रहने का आरोप
Advertisement
पंचायत प्रधान के खिलाफ लगे दर्जनों पोस्टर
पंचायत के विकास कार्यों में कटमनी, समस्या पर लापरवाह रहने का आरोप प्रधान ने आरोपों को किया खारिज, कहा – बदनाम करने की हो रही साजिश अंडाल : उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत उखड़ा पोस्ट ऑफिसपाड़ा, स्कूल मोड, उखड़ा रथ तल्ला आदि विभिन्न इलाकों में पंचायत प्रधान रीता घोष के खिलाफ उखड़ा नागरिक समाज के नाम […]
प्रधान ने आरोपों को किया खारिज, कहा – बदनाम करने की हो रही साजिश
अंडाल : उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत उखड़ा पोस्ट ऑफिसपाड़ा, स्कूल मोड, उखड़ा रथ तल्ला आदि विभिन्न इलाकों में पंचायत प्रधान रीता घोष के खिलाफ उखड़ा नागरिक समाज के नाम से पोस्टर लगाये गये हैं. इससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पोस्टरों में प्रधान पर पंचायत के विकास कार्यों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि कुछ दलाल ठेकेदार से मिलीभगत करके कट मनी ली गई है. उखड़ा में लोग पानी की समस्या से परेशान है.
पंचायत के स्तर से कोई कार्य नहीं हो रहा है. पंचायत प्रधान सुश्री घोष ने कहा कि सभी आरोप निराधार है. इनका कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि यह असामाजिक कार्य एक ऐसे व्यक्ति ने की है जो पहले राजनीति से जुड़ा था. लेकिन इस समय उसका कोई अस्तित्व नहीं है. हालांकि वह अभी भी अपने आप को तृणमूल का नेता बताता है और इलाके में घूमता है. वह तृणमूल का सहारा लेकर गलत तरीकों से पैसा कमाना चाहता है. लेकिन वह कमा नहीं पा रहा है.
इस कारण इस तरह के असामाजिक कार्य करके उखड़ा ग्राम पंचायत को बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने इस संबंध में उखड़ा आउटपोस्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पार्टी के वरीय नेताओं को जानकारी दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement