10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के मद्देनजर कई विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

आपदा प्रबंधन, सिंचाई, स्वास्थ्य सहित कई विभागों के अधिकारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी कोलकाता : राज्य सरकार ने दुर्गापूजा के दौरान कई सरकारी विभागों के अधिकारियों की छुट्टियों की अर्जियां मंजूर कर ली थी, लेकिन अब कई जिलों में बाढ़ के मद्देनजर कुछ विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. […]

आपदा प्रबंधन, सिंचाई, स्वास्थ्य सहित कई विभागों के अधिकारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी

कोलकाता : राज्य सरकार ने दुर्गापूजा के दौरान कई सरकारी विभागों के अधिकारियों की छुट्टियों की अर्जियां मंजूर कर ली थी, लेकिन अब कई जिलों में बाढ़ के मद्देनजर कुछ विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. गुरुवार को राज्य कार्मिक विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाढ़ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन और नगर निकाय, स्वास्थ्य एवं वित्त विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. बताया गया है कि पांच से सात लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं. मालदा, मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा और पुरुलिया के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. कई कच्चे मकान बाढ़ की चपेट में आ गये हैं.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन की टीमें राहत के कार्य में लगी हुई हैं. नगरपालिका और पंचायत विभाग भी पीड़ित लोगों तक खाने-पीने का सामान पहुंचाने में जुटा हुआ है. ऐसे में इन क्षेत्रों के संबंधित विभागों के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. बाढ़ की वजह से कई तरह की बीमारियां फैलने की भी आशंका है. दैनिक तौर पर राज्य सचिवालय को इन जिलों से रिपोर्ट भेजी जा रही है. संबंधित विभागों की ओर से राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को रिपोर्ट सौंपी जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजीव सिन्हा के नेतृत्व में बाढ़ पर निगरानी के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें