जहानाबाद : जिले के भेलावर ओपी क्षेत्र के पचरूखिया गांव में भूमि विवाद में मामा के घर रह रहे भांजे को गोली मार दी गयी. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
Advertisement
जमीन विवाद में मामा के घर रह रहे भांजे को मारी गोली, घायल
जहानाबाद : जिले के भेलावर ओपी क्षेत्र के पचरूखिया गांव में भूमि विवाद में मामा के घर रह रहे भांजे को गोली मार दी गयी. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच […]
घायल व्यक्ति नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के विष्णु बगीचा गांव का रहने वाला शैलेंद्र यादव उर्फ अकलू यादव है. वह भेलावर ओपी क्षेत्र के पचरूखिया स्थित अपने मामा रामाश्रय यादव के घर रहता था.
बुधवार की देर रात जमीन विवाद में उसे गोली मार दी गयी. घटना के संबंध में घायल व्यक्ति का मामा रामाश्रय यादव ने बताया कि उसका गांव के ही कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर पिछले दिनों कई बार झगड़ा भी हो चुका है. इस मामले में विरोधी पक्ष द्वारा उसके तथा अन्य दो भाइयों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें उसके दो भाई गिरफ्तार हो चुके हैं.
जबकि वह खुद गिरफ्तारी के डर से भागा-फिर रहा है. ऐसे में उसका भांजा शैलेंद्र उसके घर की रखवाली करने के लिए पचरूखिया ही रहता था. बुधवार की रात अपराधियों ने उसे भी गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं भेलावर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement