Advertisement
जमशेदपुर : यूनियन की सदस्यता छोड़ेंगे कर्मचारी
जमशेदपुर : टीआरएफ लिमिटेड के कर्मचारियों ने लंबित ग्रेड रिवीजन और बोनस नहीं मिलने पर यूनियन की सदस्यता छोड़ने की चेतावनी दी है. बुधवार को जुबिली पार्क में कर्मचारियों ने बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि मान्यता प्राप्त यूनियन कर्मचारियों को उनका वाजिब हक दिलाने में विफल रही है. ऐसे में कर्मचारियों का […]
जमशेदपुर : टीआरएफ लिमिटेड के कर्मचारियों ने लंबित ग्रेड रिवीजन और बोनस नहीं मिलने पर यूनियन की सदस्यता छोड़ने की चेतावनी दी है.
बुधवार को जुबिली पार्क में कर्मचारियों ने बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि मान्यता प्राप्त यूनियन कर्मचारियों को उनका वाजिब हक दिलाने में विफल रही है. ऐसे में कर्मचारियों का यूनियन में रहने से कोई फायदा नहीं है.
गुरुवार को कर्मचारी यूनियन ऑफिस कार्यालय में सदस्यता छोड़ने का आवेदन देंगे. बैठक में बड़ी संख्या में टीआरएफ कर्मी मौजूद थे. कर्मचारी बीते 6 दिन से सामूहिक तौर पर कैंटीन का बहिष्कार कर रहे है. चाय, नाश्ता, भोजन करना कैंटीन में छोड़ दिया है. नये कर्मचारियों का ग्रेड 1 दिसंबर 15 और पुराने कर्मचारियों का 1 अप्रैल 15 से ग्रेड रिवीजन लंबित है. कर्मचारी पहले लंबित ग्रेड रिवीजन पर फैसला चाहते हैं.
आज भेज सकती है कंपनी बोनस की राशि
जमशेदपुर : टीआरएफ प्रबंधन कर्मचारियों के खाते में एकतरफा बोनस एक्ट के तहत राशि गुरुवार को भेज सकती है. बोनस एक्ट के तहत राशि भेजने से कंपनी के सौ से ज्यादा कर्मचारी इस साल भी सालाना बोनस से वंचित रह सकते है. इन कर्मचारियों में पुराने ग्रेड के कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है.
जिनका बेसिक, डीए 21 हजार रुपये से ज्यादा है. बोनस एक्ट के कारण इन सभी कर्मचारियों को बोनस नहीं मिलेगा. प्रबंधन ने 8.33 प्रतिशत तक बोनस देने की मांग भी घाटे को कारण बताकर देने में असमर्थता जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement