लहसुन व प्याज का भाव इस तरह से बढ़ रहे हैं जैसे हीरा हो. अगर आने वाले महीनों में प्याज की कीमतों में कमी नहीं आयी, तो आम लोगों की किचन से भी प्याज गायब हो सकता है. लगातार बारिश ने गर्मी में स्टॉक की गयी प्याज की फसल को भी खराब कर दिया है. लहसुन व प्याज की कीमत बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ रहा है. प्याज के बढ़ते दाम एक बार फिर चिंता का विषय बन गये हैं. इन दिनों लहसुन खुदरा में 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. जबकि प्याज के भाव 70 से 75 रुपए किलो तक हो गये हैं.
इन दोनों के दाम बढ़ने से जो छात्र बाहर में रहते है सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें हो रही है. मिड्ल क्लास फैमिली वालों के लिए यह आम बात नहीं है. प्याज की नयी फसल को आने में अभी लगभग दो माह की देरी है, जो दिवाली के बाद बाजार में आयेगी. इनके मूल्य पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को जल्द-से-जल्द कोई कदम उठाना जरूरी है.
दिवाकर कुमार, देवघर