9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ का कहर : मरने लगे जानवर, पानी में बह रहे गाय, सुअर व कुत्ता, बीमारियों का बढ़ा खतरा

पटना : राजेंद्रनगर, बाजार समिति और बहादुरपुर में हालत और खराब हो गये हैं. पानी तो एक फीट कम हुआ है लेकिन 4 फीट पानी अभी भी मौजूद है. अब यह पानी काला हो गया है. काला पानी लोगों को अब डराने लगा है. यहां जानवर मरने लगे हैं. बुधवार को राजेंद्रनगर और बाजार समिति […]

पटना : राजेंद्रनगर, बाजार समिति और बहादुरपुर में हालत और खराब हो गये हैं. पानी तो एक फीट कम हुआ है लेकिन 4 फीट पानी अभी भी मौजूद है. अब यह पानी काला हो गया है. काला पानी लोगों को अब डराने लगा है. यहां जानवर मरने लगे हैं. बुधवार को राजेंद्रनगर और बाजार समिति में गाय, कुत्ता, सुअर की लाश पानी में बहती हुई दिखी. इसके बाद तत्काल धनुष पुल बनाये गये कंट्रोल रूम में मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को एनडीआरएफ की टीम ने सूचना दिया.

जानवरों को निकलवाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को फोन किया गया. लोगों का कहना है कि अब वहां बीमारी फैलेगी. बुधवार को काफी लोग सामान लेकर वहां से निकल गये. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से फूड पैकेट में दवा का भी वितरण कराया गया है. उसमें डॉक्टर की एडवाजरी भी है. लेकिन जिस तरह से पूरा इलाका पानी में घिरा हुआ है उससे साफ है कि यह प्रयास नाकाफी होंगे.
एलएनटी वालों को दोषी बता रहे लोग
राजेंद्रनगर से बारिश का पानी नहीं निकलने का कारण जब लोगों से पूछा जा रहा है तो लोगों का जवाब है कि एलएनटी वालों ने ड्रेनेज सिस्टम को डिस्टर्ब कर दिया. हर जगह गड्ढा खोद दिया, काम पूरा हुआ नहीं. इस बीच तीन दिनों तक तेज बारिश हाे गयी. हालत यह है कि गड्ढा अभी भी खुला हुआ है. पानी में तो सड़क पर निकलने में डर लग रहा है.
जिसके डर से ठहरे थे वही हुआ, शुरू हो गयी चोरी
राजेंद्रनगर में रहने वाले लोग सिर्फ इस डर से घर में ठहरे हुए थे कि घर छोड़ने पर कहीं चोरी न हो जाये. उनकी यह शंका हकीकत में बदल रही है. जो मकान खाली हो गये हैं वहां पर चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. एक महिला राजेंद्रनगर से निकलने के बाद बताती है कि राजेंद्रनगर रोड नंबर 11 में छह मकानों में चोरी हुई है. अब लोगों को और डर सता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें