बर्दवान में उतरने पर भारी हंगामा, जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
बर्दवान के पर्यटकों से ट्रेन में लूटपाट
बर्दवान में उतरने पर भारी हंगामा, जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज चलती ट्रेन में लूट करने के बाद अपराधी आराम से उतर गये पानागढ़ : कुल्लू मनाली की यात्रा पूरी कर डाउन अमृतसर मेल से बर्दवान लौट रहे यात्रियों से अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्टेशन के पास लूटपाट की. यात्रियों ने बर्दवान स्टेशन पर […]
चलती ट्रेन में लूट करने के बाद अपराधी आराम से उतर गये
पानागढ़ : कुल्लू मनाली की यात्रा पूरी कर डाउन अमृतसर मेल से बर्दवान लौट रहे यात्रियों से अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्टेशन के पास लूटपाट की. यात्रियों ने बर्दवान स्टेशन पर उतरने के बाद जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी. अपराधियों ने चाकू से प्रहार कर एक यात्री को घायल कर दिया था. यात्रियों ने बर्दवान स्टेशन पर उतरने के बाद काफी हंगामा किया.
यात्रियों ने कहा कि ट्रेन में उनसे रुपये, मोबाइल फोन आदि लूट लिये गये. सभी पर्यटक जमालपुर के निवासी हैं. 15 दिन पूर्व चार परिवार के कुल 15 सदस्य कुल्लू मनाली के टूर पर गये थे. डाउन अमृतसर मेल से सोमवार को लौटते समय देर रात उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्टेशन के पास अपराधियों का गिरोह ट्रेन के आरक्षित बोगी में घुस गया तथा सो रहे यात्रियों से लूट शुरू कर दी. उनके सामान, पर्स तथा मोबाइल फोन लूट कर सभी अपराधी चलती ट्रेन से उतर गये. एक यात्री ने जब अपना बैग लेने की कोशिश की, तो अपराधी ने चाकू मार कर उन्हें घायल कर िदया. अगले स्टेशन पर इसकी सूचना उन्होंने ट्रेन के गार्ड को दी. स्टेशन पर प्राथमिक चिकित्सा की गयी.
बर्दवान स्टेशन पर मंगलवार की देर रात ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. बर्दवान जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जीआरपी ने संबंधित रेल थाने को शिकायत प्रेषित करने का आश्वासन दिया. यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा नहीं मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement