10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों बच्चों ने निकाली रैली, ली स्वच्छता की शपथ

प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके जीवन, विचारों पर आयोजित हुई संगोष्ठियां स्वच्छ आवास, स्वच्छ कॉलोनी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर का संकल्प दुर्गापुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर इस्पात नगरी में विभिन्न संस्थाओं ने कई कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया तथा दोनों को श्रद्धांजलि दी. इसका […]

प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके जीवन, विचारों पर आयोजित हुई संगोष्ठियां

स्वच्छ आवास, स्वच्छ कॉलोनी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर का संकल्प
दुर्गापुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर इस्पात नगरी में विभिन्न संस्थाओं ने कई कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया तथा दोनों को श्रद्धांजलि दी. इसका पालन अहिंसा दिवस के रूप में किया गया.
गांधी मोड़ स्थितउनकी प्रतिमा पर कांग्रेस कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस अध्यक्ष तरूण राय ने कहा कि कहा कि आजादी की लड़ाई में उनकी निर्णायक भूमिका थी. समाज के विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय इस समय भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा था कि परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, सत्य का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए. हर लड़ाई खून खराबे से नहीं जीती जा सकती है. कांग्रेस कर्मियों ने नेहरु सदन में जरूरतमंद परिवारों के बीच नये वस्त्रों का वितरण किया. इस्पात नगर इलाके में संस्था ने सर्वधर्म सद्भाव का आयोजन किया.
डीएवी मॉडल स्कूल में मनी जयंती
सीबीएसई के निर्देशानुसार डीएवी मॉडल स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और शिक्षकोतर कर्मियों ने स्वच्छता शपथ लेकर जनजागरण रैली निकाली. प्राचार्या एवं पश्चिम बंगाल डीएवी स्कूलों की सह-क्षेत्रीय अधिकारी पापिया मुखर्जी ने शपथ दिलाई. रैली स्कूल परिसर से निकल कर मुख्य अस्पताल, प्रणवानंद स्कूल, गुरुनानक रोड, एजी चर्च स्कूल, नेहरू स्टेडियम होकर पुनः स्कूल में पहुंच कर समाप्त हुई. सड़क में उन्होंने कूड़े और प्लास्टिक को उठाकर सफ़ाई भी की. स्वच्छ आवास, स्वच्छ कॉलोनी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ संवाद, प्लास्टिक मुक्त समाज के प्रति जागरूक किया गया. प्राचार्य सुश्री मुखर्जी ने कहा कि विदेश की स्वच्छता का बखान करते हैं, लेकिन देश में हर जगह गंदगी फैलाते हैं. बापू को सच्ची श्रद्धांजिल तभी दी जायेगी, जब भारत को स्वच्छ बना पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें