11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के कल्याण विभाग में क्‍लोन चेक से निकासी पर 9 करोड़ रुपये का घपला, प्राथमिकी दर्ज

दुर्जय पासवान, गुमला कल्याण विभाग गुमला में नौ करोड़ पांच लाख 16 हजार सात सौ रुपये का गबन हुआ है. क्लोन चेक बनाकर उसमें फर्जी हस्ताक्षर कर राशि की निकासी की गयी है. इस संबंध में आईटीडीए के अपर निदेशक ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गुमला […]

दुर्जय पासवान, गुमला

कल्याण विभाग गुमला में नौ करोड़ पांच लाख 16 हजार सात सौ रुपये का गबन हुआ है. क्लोन चेक बनाकर उसमें फर्जी हस्ताक्षर कर राशि की निकासी की गयी है. इस संबंध में आईटीडीए के अपर निदेशक ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गुमला शाखा के पदाधिकारी व कर्मचारियों पर राशि गबन करने का आरोप लगाया है. गुमला थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इधर, बैंक से नौ करोड़ रुपये गलत तरीके से दूसरे खाते में ट्रांसफर करने का मामला सामने आने के बाद स्टेट बैंक के अधिकारी भी हरकत में आ गये हैं. बुधवार को रांची से अधिकारियों की टीम गुमला पहुंची थी. छुट्टी के बावजूद बैंक के अधिकारी बैंक में बैठकर पूरे मामले की जांच करते नजर आये. जांच के दौरान बैंक का गेट अंदर से बंद कर दिया गया था.

गोपनीय तरीके से अधिकारियों ने जांच की. हालांकि बैंक के अधिकारियों ने पूरे मामले को गुप्त रखा है. एक ही चेक से किस प्रकार इतनी मोटी रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर की गयी. इसकी जानकारी बैंक के अधिकारी नहीं दे रहे हैं. इस मामले में स्टेट बैंक के रिजनल मैनेजर ने कहा है कि टीम गुमला गयी है. जांच हुई है. बैंक बंद है. तीन अक्तूबर को ही पूरी जानकारी मिल पायेगी.

क्लोन चेक से राशि की हुई निकासी

आईटीडीए विभाग का क्लोन चेक बनाकर राशि की निकासी की गयी है. दर्ज केस के अनुसार विभाग का अपना चेक कार्यालय में सुरक्षित है. जिस क्लोन चेक पर फर्जी हस्ताक्षर किये गये हैं, वह चेक बैंक के कुछ लोगों द्वारा ही बनाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. गुमला स्टेट बैंक से आईटीडीए विभाग की नौ करोड़ पांच लाख 16 हजार सात सौ रुपये उड़ीसा राज्य के एक्सिस बैंक कोटपाड़ शाखा के खाता संख्या 918020058032444 में ट्रांसफर किया गया है.

यह खाता किसी पटेल के नाम से है. क्लोन चेक में प्रोजेक्ट ऑफ मेसो एरिया गुमला अंकित नहीं है. जिस चेक संख्या 852393 से राशि को दूसरे खाते में ट्रांसफर किया गया है. वह चेक आईटीडीए विभाग में है. गबन करने वाले लोगों ने फर्जी चेक में इसी चेक संख्या को दर्शाकर राशि की निकासी की है. आरटीजीएस के माध्यम से राशि की निकासी की गयी है.

8.50 करोड़ रुपये खाता में फ्रीज कर दिया गया : डीसी

गुमला डीसी शशि रंजन ने कहा है कि एक्सिस बैंक कोटपाड़ शाखा में एक व्यक्ति पैसा निकालने आया था. मोटी रकम देखकर उसे कुछ संदेह हुआ तो कोटपाड़ शाखा ने गुमला के एक्सिस बैंक शाखा के मैनेजर से संपर्क किया. तभी पता चला कि कोई गलत तरीके से इतनी मोटी रकम निकालने का प्रयास कर रहा है. इसकी जानकारी जैसे ही मिली तुरंत जांच की गयी. पहले खाता को फ्रीज कराया गया.

जिस खाता को फ्रीज किया गया है. उस खाता में अभी भी आठ करोड़ 50 लाख रुपये हैं. कुछ राशि की निकासी दूसरे खातों के माध्यम से की गयी है. हालांकि जिन-जिन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया है. उन सभी खातों को फ्रीज कर दिया गया है. डीसी ने कहा है कि इतनी मोटी रकम गबन के मामले में बैंक के लोग दोषी हैं. कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें