12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप की धमकी : महाभियोग से अमेरिका में छिड़ जाएगा गृहयुद्ध

वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग जांच को तेज करने के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ‘तख्तापलट’ करार दिया. वहीं, उन्होंने उस चेतावनी को रीट्वीट किया जिसमें कहा गया है कि उनको पद से हटाने पर देश में ‘गृहयुद्ध’ छिड़ सकता है. ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से […]

वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग जांच को तेज करने के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ‘तख्तापलट’ करार दिया. वहीं, उन्होंने उस चेतावनी को रीट्वीट किया जिसमें कहा गया है कि उनको पद से हटाने पर देश में ‘गृहयुद्ध’ छिड़ सकता है.

ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से 2020 राष्ट्रपति चुनाव में उनके अहम प्रतिद्वंद्वी को निशाना बनाना के लिए कहा था और इस मुद्दे पर कांग्रेस के डेमोक्रेट सदस्यों ने और सख्त रुख अपना लिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि उन्होंने यूक्रेन नेता वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ फोन पर बात कर कुछ भी गलत नहीं किया है. बुधवार को उन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी समर्थन मिला, जिन्होंने कहा कि उन्हें इस बातचीत में कुछ भी गलत नहीं लगा.

ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्वीट में कहा था, यह महाभियोग नहीं है, बल्कि तख्तापलट है. इसके पीछे जनता की शक्ति, उनके मत और उनकी स्वतंत्रता छीनने की मंशा है. ट्रंप ने इस बातचीत का खुलासा करने वाले को जासूस करार देते हुए उसकी पहचान सार्वजनिक करने की धमकी दी है जबकि अमेरिका में लोकहित में जानकारी सार्वजनिक करने वालों की सुरक्षा के लिए कानून है.

उन्होंने कहा कि महाभियोग जांच का नेतृत्व कर रहे जांचकर्ता और सदन की खुफिया मामलों की समिति के अध्यक्ष एडम शिफ को ‘राजद्रोह’ के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए. ट्रंप ने चेतावनी रीट्वीट किया, उनको सत्ता से बाहर करने पर देश में गृहयुद्ध छिड़ सकता है, लेकिन शिफ और निम्न सदन के डेमोक्रेट्स आक्रमक तरीके से इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ रहे हैं और अगले हफ्ते बंद कमरे में इसकी सुनवाई शुरू करेगी.

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट है कि यूक्रेन में अमेरिका के पूर्व विशेष दूत कुर्त वोल्कर गुरुवार को महाभियोग जांच समिति के समक्ष पेश होंगे. 11 अक्टूबर को कीव में पूर्व अमेरिकी राजदूत मारी योवानोविच को तलब किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें