आज ज्ञान भवन में देश भर से आये गांधीवादी विचारक जुटेंगे. यहां दो दिनों तक चलने वाले गांधी विचार समागम का आयोजन हो रहा है. इसमें कुल नौ सत्र होंगे.
Advertisement
#GandhiAt150: बापू को समझना है तो आज व कल ज्ञान भवन आयें
आज ज्ञान भवन में देश भर से आये गांधीवादी विचारक जुटेंगे. यहां दो दिनों तक चलने वाले गांधी विचार समागम का आयोजन हो रहा है. इसमें कुल नौ सत्र होंगे. पहला सत्र: विषय- महात्मा गांधी के प्रयोग और उसकी प्रासंगिकता: कस्तूरबा गांधी कक्ष में आयोजित इस सत्र में रमेश थानवी की अध्यक्षता में अनिल सिंह, […]
पहला सत्र: विषय- महात्मा गांधी के प्रयोग और उसकी प्रासंगिकता: कस्तूरबा गांधी कक्ष में आयोजित इस सत्र में रमेश थानवी की अध्यक्षता में अनिल सिंह, वागीश कुमार झा, डाॅ लक्ष्मी शर्मा विमर्श में भाग लेंगे. सत्र का संचालन डा शिवा श्रीवास्तव करेंगी.
दूसरा सत्र: विषय- बापू की दृष्टि : राजकुमार शुल्क सभाकक्ष में इस सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी करेंगे. विमर्श में डॉ वेद प्रताप वैदिक, राजीव रंजन गिरि, राहुल देव और रविंद्र पाठक शामिल रहेंगे. सत्र का संचालन श्रीमती सुगंधा मुंशी करेंगी.
तीसरा सत्र: विषय- राष्ट्र निर्माण गांधी के सपनों का पीर मुहम्मद मुनीस सभाकक्ष में आयोजित
परिचर्चा की
अध्यक्षता प्रो आनंद कुमार करेंगे. परिचर्चा में उनके साथ डा उदयन वाजपेई, वंदना शिवा, मुदिता विद्रोही और जयंत तोमर शामिल होंगे. जयंत तोमर सत्र का संचालन भी करेंगे.
चौथा सत्र: विषय-गांधी का सौंदर्य बोध : कस्तूरबा गांधी सभा कक्ष में आयोजित इस सत्र की अध्यक्षता सच्चिदानंद जोशी करेंगे. परिचर्चा में उनके साथ व्यामेश शुक्ल, आलोक वाजपेई, जयंत तोमर और निराला बिदेशिया शामिल रहेंगे. तोमर सत्र का संचालन भी करेंगे.
पांचवां सत्र: अहिंसा- हिंसा का बोध और सामाजिक घाव भरने के तरीके : राजकुमार शुक्ल सभाकक्ष में होने वाले इस सत्र की अध्यक्षता कुर्बान अली करेंगे. परिचर्चा में मार्टिन मकवान, सौरभ वाजपेयी, आलोक वाजपेयी शामिल और श्रीमती सुगंधा मुंशी शामिल रहेंगी. मुंशी सत्र का संचालन करेंगी.
छठा वां चरण: विषय – पत्रकारिता,सामाजिक
और राजनीतिक संवाद का अभाव : पीर मोहम्मद मुनीस सभाकक्ष में आयोजित इस सत्र की अध्यक्षता शेष नारायण सिंह करेंगे. परिचर्चा में अरुण त्रिपाठी, अरविंद मोहन, आलोक जोशी और डॉ शिवा श्रीवास्ताव शामिल रहेंगी.
चार अक्तूबर को आयोजित किये जाने वाले सत्र
सातवां चरण व आठवां चरण : विषय- राष्ट्र निर्माण गांधी के सपने का : इस सत्र की अध्यक्षता सिराजुल इस्लाम करेंगे. उनके साथ परिचर्चा में चंडी प्रसाद भट्ट, वंदना शिवा, सुजाता चौधरी और सचिन जैन उपस्थित रहेंगे. आठवें सत्र की अध्यक्षता डा डीएम दिवाकर करेंगे.परिचर्चा में प्रो सुबोध झा, गिरीश महाले और डा अवध प्रसाद मौजूद रहेंगे.
नौवां चरण: विषय- स्वास्थ्य की देशज दृष्टि और गांधी विचार : इस सत्र की अध्यक्षता डा इमराना कदीर करेंगे. परिचर्चा में प्रो ऋतु प्रिया और डॉ मीरा शिवा उपस्थित रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement