Advertisement
निरसा के बैंक में 16.50 लाख का डाका
निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के निरसा चौक के पास अवस्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े 16.50 लाख की बैंक डकैती की. दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच सशस्त्र अपराधियों ने अधिकारी-कर्मी व ग्राहकों को बंधक कांड को अंजाम दिया. इस दौरान शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट भी की. लगभग आधा […]
निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के निरसा चौक के पास अवस्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े 16.50 लाख की बैंक डकैती की. दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच सशस्त्र अपराधियों ने अधिकारी-कर्मी व ग्राहकों को बंधक कांड को अंजाम दिया. इस दौरान शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट भी की.
लगभग आधा घंटा तक उत्पात मचाने के बाद जाने के समय शटर को डाउन कर दिया. सूचना पाकर निरसा पुलिस व एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर छापेमारी अभियान चलाया. शाम को एसएसपी किशोर कौशल व ग्रामीण एसपी अमन कुमार भी बैंक पहुंचे और अधिकारियों व कर्मियों से पूछताछ की..
सीसीटीवी व सीपीयू भी ले भागे : अपराधियों में प्रायः सभी ब्रांडेड सफेद शर्ट व जींस पैंट पहने हुए थे. अपराधियों की संख्या छह थी. उनमें पांच की उम्र 25-30 वर्ष एवं एक की उम्र लगभग 45-50 वर्ष थी. एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था. एक ने अपने चेहरे पर पॉल्यूशन मास्क पहन रखा था.
उसके गले व हाथ में जले का निशान था. सभी अपराधी आपस में हिंदी, खोरठा व टूटी-फूटी अंग्रेजी में बातें कर रहे थे. किस वाहन से आये या गये, किसी को पता नहीं चला. लूट के बाद अपराधियों ने सभी को बैंक में बने दो टॉयलेट एवं किचन रूम में बंद कर भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement