बर्दवान : दुर्गापूजा के दौरान बर्दवान केद्रीय जेल प्रशासन ने विचाराधीन तथा सजायाफ्ता कैदियों के लिए भोजन का विशेष मेनू तैयार किया है. साथ ही सांस्कृतिक आयोजन भी होगा. कोशिश है कि कैदियों को सामान्य से अलग हट कर भोजन दिया जाये, ताकि वे भी पूजा का आनंद उठा सके. केंद्रीय जेल के अधीक्षक नवीन कुजूर ने बताया कि जेल का नाम बदल कर सुधारगृह किया जाना मानवता का प्रतीक है.
दुर्गापूजा का आनंद कैदियों को देने के लिए ही विशेष मेनू तैयार किया गया है. सप्तमी को भात के साथ मछली, दाल और सब्जी दी जायेगी. महाष्टमी को खिचड़ी, पापड़, चटनी और मिठाई होगी. महानवमी को सामान्य सब्जी के साथ ही चिकेन भी शामिल होगा. महादशमी की दोपहर में चिकेन बिरयानी दिया जायेगा. जेल में सांस्कृतिक यूनिट गठित की गई है. पूजा के दौरान संगीत, नृत्य, नाटक, कविता आवृत्ति तथा महादशमी को आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा.