मधुबन : राजेपुर थाने के राजेपुर मलंग चौक से 50 मीटर पश्चिम बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे एक युवक की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मृतक तेतरिया प्रंखड के मधुआहांमाल गांव के दहाऊहर भगत का पुत्र 35 वर्षीय गणेश कुमार था. घटना के बाद एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान उसकी पहचान मधुआहामाल के मुकेश के रूप में हुई है. पुलिस ने मुकेश के पास से छह कारतूस व चाकू बरामद किया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
Advertisement
राजेपुर में सड़क पर दौड़ाकर युवक की गला रेत कर हत्या
मधुबन : राजेपुर थाने के राजेपुर मलंग चौक से 50 मीटर पश्चिम बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे एक युवक की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मृतक तेतरिया प्रंखड के मधुआहांमाल गांव के दहाऊहर भगत का पुत्र 35 वर्षीय गणेश कुमार था. घटना के बाद एक अपराधी को पुलिस […]
ग्रामीणों के अनुसार गणेश को अपराधियों ने फोनकर घर से बुलाया था. गणेश अपराधियों के बुलाने पर राजेपुर बाजार से अपनी बाइक से सब्जी खरीदकर लौट रहा था. इसी बीच, मधुआहांवृत चौक व राजेपुर मलंग चौक के बीच तीन अपराधियों ने घेरकर तेज धार हथियार से गला रेत मौत के घाट उतार दिया.
गणेश ने हाल ही में गांव के जगत राय से जमीन रजिस्ट्री करायी थी. इसको लेकर पट्टीदारों में विवाद गहरा गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाया है कि गणेश को चाकू से पूरे शरीर को गोद दिया गया था. साथ ही आंख पर गहरे वार किये गये. अपराधियों ने सड़क से खदेड़ते हुए दौड़ा-दोड़ाकर मार डाला. जब लोग पहुंचते अन्य अपराधी भागने में सफल हुए.
जबकि एक अपराधी पकड़ा गया. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना जमीन के विवाद में घटी है. पूर्व से आपस में ही विवाद चल रहा था. बहुत जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने राजेपुर थाने पहुंचकर घटना की पड़ताल की. वहीं हिरासत में लिये गये अपराधी से पूछताछ की. घटना में प्रयुक्त हथियार व अन्य समान पुलिस ने बरामद कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement