जीवन कंडुलना समेत 15-20 नक्सलियों पर मामला दर्ज
बंदगांव : सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान टेबो थाना क्षेत्र के हलमद जंगल से विस्फोटक व हथियार बरामद हुआ है. नक्सली जीवन कंडोलना दस्ते के साथ अनल दा, सालूका कायम, राम साय, अमित मुंडा, निर्मल कंडुलना समेत 15 से 20 नक्सलियों के हलमद में जमा होने की सूचना के बाद एसपी इंद्रजीत महथा ने सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार जेराई से विमर्श के बाद टीम का गठन किया.
सुरक्षाबलों की टीम सोमवार को हलमद पहुंची. हालांकि, जवानों के पहुंचने से पहले ही नक्सली भाग गये थे. इसके बाद कोटागारा, शंकरा, हलमद इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान में तीन ग्रेनेड, एक देशी कट्टा, 5.56 एमएम के पांच राउंड कारतूस, 5.56 एमएम के 11 खाली खोखा, छह राउंड गोली, 7.62 एमएम की दो राउंड गोली, 7.62 एमएम के तीन खोखा, एम्यूनेशन पाउच बरामद किया गया. जीवन समेत 15-20 नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.