दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य में आयी तेजी
समस्तीपुर : दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के थलवारा-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के नयी रेल पटरी उपलब्ध हो गयी है. स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से 21 वैगन नयी रेल पटरी समस्तीपुर रेल मंडल निर्माण विभाग को भेजी गयी है. पटरियों की लंबाई 260 मीटर है. इधर, समस्तीपुर रेल मंडल के निर्माण विभाग ने इन नये पटरियों को दोहरीकरण के साइट पर ही रखने का निर्णय किया है.
जिसके बाद एइएन विजयशंकर सिंह के नेतृत्व में कर्मियों की टीम के निर्देशन में इन पटरियों को साइट पर उतारने का काम शुरू कर दिया है. थलवारा से लेकर लहेरियासराय स्टेशन तक रेल ट्रैक के किनारे किनारे इसे रखा जायेगा. जिससे परिचालन व निर्माण के समय इसके रख रखाव में किसी तरह की परेशानी न हो. बता दें कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य तीन खंडों में किया जा रहा है.
इसमें समस्तीपुर-किशनपुर के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा कर 24 जुलाई को परिचालन शुरू कर दिया गया है. जबकि दरभंगा से थलवारा तक के खंड पर इसी साल दिसंबर माह में सीआरएस ट्रायल कराने का लक्ष्य रखा गया है. थलवारा से किशनपुर के 18 किलोमीटर लंबे रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 21 में रखा गया है. इस योजना पर रेलवे को 491 करोड़ की राशि खर्च आयेगी.