पटना : बीजेपी की सरकार केंद्र में दोबारा बनने के बाद वर्ष 2019 में देश के सबसे शक्तिशाली भारतीयों की 100 लोगों की एक सूची इंडियन एक्सप्रेस ने तैयार की है. सत्ता में वापसी के बाद बीजेपी ने सरकार, संस्थान और बाहरी समीकरणों को एक बार फिर जोड़ना शुरू कर दिया है. देश के सशक्त 100 लोगों की इस सूची में बिहार के पांच लोगों को शामिल किया गया है.
सूची में मुख्यमंत्री व जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बिहार से पहले पायदान पर हैं. वह बिहार के पहले और देश के 18वें शक्तिशाली भारतीय है. वहीं, दूसरे स्थान पर केंद्रीय कानून मंत्री व बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद हैं. उन्हें 20वां स्थान मिला है. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह सूची में बिहार से तीसरे नंबर पर हैं. जेडीयू से राज्यसभा सांसद हरिवंश को सूची में 60वां स्थान मिला है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को संयुक्त रूप से बिहार के चौथे और देश के 83वें शक्तिशाली भारतीय हैं.