अकोढ़ीगोला (रोहतास) : रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला प्रखंड के बराढ़ी रोड स्थित शिव मंदिर के प्रागंण में प्रेमिका से शादी रचा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि आरोपित युवक इसी प्रेमिका के अपहरण मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया, इसके बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया. वहीं, लड़की को उसके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि युवक गम्हरिया निवासी अमरजीत कुमार के पुत्र राहुल कुमार एक किशोरी के साथ शादी रचा रहा था. इसी किशोरी के अपहरण के मामले में 23 जुलाई को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. किशोरी बराढ़ीगोला की बतायी जाती है. उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों ने थाने में राहुल कुमार पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने 27 जुलाई को सासाराम रेलवे स्टेशन से लड़की को बरामद कर लिया था. लेकिन, आरोपित राहुल फरार चल रहा था. लड़की को पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया. इसके बाद अदालत के निर्देश पर लड़की उसके परिजनों को सौप दी गयी थी.
उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को शिवमंदिर में आरोपित युवक द्वारा लड़की के साथ शादी रचाने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों प्रेमी-प्रेमिका शादी की रस्म पूरी कर चुके थे. वे दोनों फरार होने की फिराक में थे. इसके बाद मौके से पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. आरोपित युवक को मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं, लड़की के परिजनों को बुलाकर लड़की सौंप दी गयी है.