9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : पीडीएस दुकान में दो बजे के बाद भी मिलेगा प्याज : सरयू राय

जमशेदपुर lमंत्री के आदेश से जमशेदपुर में प्याज बिक्री के लिए खुले सुविधा केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री की पहल पर शहर में सस्ता प्याज बिक्री करने के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकान में खुले सुविधा केंद्र का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक है. […]

जमशेदपुर lमंत्री के आदेश से जमशेदपुर में प्याज बिक्री के लिए खुले सुविधा केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया
जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री की पहल पर शहर में सस्ता प्याज बिक्री करने के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकान में खुले सुविधा केंद्र का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक है. वहीं मंत्री सरयू राय ने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि दोपहर दो बजे के बाद भी कोई प्याज का ग्राहक आता है, तो उसे प्याज बेचें अथवा दुकान के सामने आम जनों की सुविधा के लिए प्याज बिक्री के समय का साइन बोर्ड लगायें. इससे पूर्व मंत्री सरयू राय के निर्देश पर जमशेदपुर के विभिन्न खुदरा प्याज बिक्री के दो दिन पूर्व खुले सुविधा केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया.
सभी सुविधा केंद्रों पर बेची जा रही प्याज उत्तम गुणवत्ता की पायी गयी. इन्हें परसुडीह के कृषि बाजार समिति के थोक विक्रेताओं के यहां से लाया गया है, इसलिए सुविधा केंद्रों से बेची जा रही प्याज की गुणवत्ता खराब नहीं है. निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलायी जा रही ऐसी अफवाह से लोगों को सजग रहने को कहा गया है. साथ ही मंत्री ने जिला प्रशासन विशेष कर जमशेदपुर के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अौर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे राज्य के सभी प्रखंडों में कम से कम एक प्याज बिक्री केंद्र अवश्य खोला जाये और इन केंद्रों पर प्याज की उपलब्धता एवं बिक्री का निरंतर मुआयना किया जाये.
जमशेदपुर. भारत सरकार ने थोक एवं खुदरा व्यवसायियों के लिए प्याज की भंडारण सीमा क्रमशः 500 क्विंटल और 100 क्विंटल तय किया है. झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग ने भारत सरकार के इस निर्णय के क्रियान्वयन को तत्परतापूर्वक सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाें के उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है.
विभागीय मंत्री सरयू राय ने इस संबंध में विभाग के सचिव डॉ अमिताभ कौशल एवं अन्य अधिकारियों के साथ आज अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की एवं सभी जिले के उपायुक्तों से इस आदेश के क्रियान्वयन तत्परता पूर्वक करने का निर्देश सोमवार को ही जारी करने का आदेश दिया. इधर, खाद्य आपूर्ति विभाग के विभागीय मंत्री श्री राय ने सभी जिलों के उपायुक्तों और जिला आपूर्ति पदाधिकारियों एवं विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का क्रियान्वयन तत्परता से सुनिश्चित करायें और बाजार भाव एवं भंडारण सीमा का आकलन प्रत्येक दिन करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें