19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीणों में संभावित बाढ़ की दहशत

फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से बाढ़ की संभावना से लोग दहशत में हैं. सोमवार को फारबिसगंज के बीजेपी विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी, जिला उपाध्यक्ष मनोज झा आदि ने बाढ़ व बारिश का जायजा लिया. सबसे बड़ी समस्या मवेशियों के लिए हो गयी है. लोग […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से बाढ़ की संभावना से लोग दहशत में हैं. सोमवार को फारबिसगंज के बीजेपी विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी, जिला उपाध्यक्ष मनोज झा आदि ने बाढ़ व बारिश का जायजा लिया. सबसे बड़ी समस्या मवेशियों के लिए हो गयी है. लोग तो घर में भूखे भी रह रहे हैं, परंतु मवेशियों का चारा उनकी परेशानी का कारण बना है. लगातार बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों के कच्चे मकान गिर रहे हैं.

बीजेपी नेता सुनील चौरसिया ने अपने सहयोगियों के साथ खैड़खा गांव में राहत वितरण के साथ साथ पशु चारा का भी वितरण किया. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
अगस्त 2017 में हुई थी जिले में रिकार्ड तोड़ बारिश : सितबंर माह में जिले में हुई बारिश ने अपने सारे पुराने रिकार्ड तोड़ डाले. सितंबर माह के दौरान जिले में औसतन 388.74 एमएम बारिश दर्ज की गयी. इसमें 29 व 30 सितंबर को सबसे अधिक बारिश दर्ज की गयी है. 29 सितंबर को औसतन जिले में 61.44 व 30 सितंबर को 110.87 एमएम बारिश दर्ज की गयी है.
बीते रविवार को सबसे अधिक बारिश रानीगंज व भरगामा प्रखंड में दर्ज किया गया. वर्ष 2017 के अगस्त माह की 12 व 13 तारीख को रिकार्ड तोड़ बारिश हुई थी. 12 अगस्त को जिल में औसतन 125 एमएम व 13 अगस्त 2017 को जिले में औसतन 184 एमएम बारिश दर्ज किया गया था.
भारी बारिश के कारण जिले में जो बाढ़ की संभावना बन रही थी. इसका खतरा धीरे-धीरे टलने लगा है. बीते दो-तीन दिनों नेपाल के तराई इलाकों में सामान्य बारिश दर्ज की गयी है. जिले से होकर बहने वाली प्रमुख नदियां डेंजर लेवल से सवा मीटर नीचे है. सोमवार को भी नेपाल में सामान्य बारिश हुई. वैसे जिला प्रशासन बाढ़ जैसी किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिये पूरी तरह मुस्तैद है.
— शंभु प्रसाद, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें