रांची : सीबीआइ ने लेक्चरर नियुक्ति घोटाले की जांच पूरी करने के बाद कुल 69 लोगों (जेपीएससी के पांच अधिकारी, 59 परीक्षार्थी और पांच परीक्षक) के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. जिन अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, उनमें जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, सदस्य राधा गोविंद नागेश, शांति देवी, गोपाल सिंह और परीक्षा नियंत्रक एलिस उषा रानी सिंह के नाम शामिल हैं.
Advertisement
झारखंड में लेक्चरर नियुक्ति घोटाला : सीबीआई ने दाखिल की 69 लोगों पर चार्जशीट
रांची : सीबीआइ ने लेक्चरर नियुक्ति घोटाले की जांच पूरी करने के बाद कुल 69 लोगों (जेपीएससी के पांच अधिकारी, 59 परीक्षार्थी और पांच परीक्षक) के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. जिन अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, उनमें जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, सदस्य राधा गोविंद नागेश, शांति देवी, […]
सीबीआइ द्वारा दायर आरोप पत्र में कहा गया है कि जेपीएससी के तत्कालीन अधिकारियों ने पूरी परीक्षा प्रणाली में गड़बड़ी कर अपने मनपसंद के 59 परीक्षार्थियों को सफल घोषित कराया. अधिकारियों द्वारा रची गयी साजिश में पांच परीक्षक भी शामिल थे. इन परीक्षकों ने अयोग्य उम्मीदवारों को सफल घोषित करने के लिए ज्यादा नंबर दिये.
आरोप पत्र में इस गड़बड़ी का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि मनपसंद आवेदकों को सफल घोषित करने के लिए ज्यादा नंबर दिये गये. आयोग के सदस्यों ने सुनियोजित साजिश के तहत कुछ विशेषज्ञों से सादे मार्क्स स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर करा कर रख लिया और बाद में उसमें नंबर डाल कर कुछ खास उम्मीदवारों को सफल घोषित कर दिया.सीबीआइ ने जिन 59 परीक्षार्थियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, उन पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है.
सीबीआइ ने जेपीएससी के पांच अधिकारी, 59 परीक्षार्थी और पांच परीक्षक पर लगाया आरोप
सीबीआइ ने आरोप पत्र में कहा -जेपीएससी के तत्कालीन अधिकारियों ने पूरी परीक्षा प्रणाली में गड़बड़ी कर अपने मनपसंद 59 परीक्षार्थियों को सफल घोषित कराया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement