मेडिकल जांच में रेप की हुई थी पुष्टि
Advertisement
सबूत मिटाने का मिला पर्याप्त समय !
मेडिकल जांच में रेप की हुई थी पुष्टि दुष्कर्म के आरोपिताें के विदेश भागने की चर्चा जोरों पर गया : बोधगया के होटल रिजेंसी में दुष्कर्म के आरोपितों के विदेश भागने की चर्चा जोरों पर है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि विदेश नहीं जाकर, भारत के किसी दूसरे शहर में अपना ठिकाना […]
दुष्कर्म के आरोपिताें के विदेश भागने की चर्चा जोरों पर
गया : बोधगया के होटल रिजेंसी में दुष्कर्म के आरोपितों के विदेश भागने की चर्चा जोरों पर है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि विदेश नहीं जाकर, भारत के किसी दूसरे शहर में अपना ठिकाना बनाये हुए हैं.
हालांकि, पुलिस आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. सूत्रों के अनुसार आरोपित कहां छुपे हैं. इसकी तलाश विभिन्न तरीके से की जा रही है एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस को अब तक आरोपितों के विदेश भागने के कोई सबूत नहीं मिले हैं आरोपित जल्द अगर नहीं पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी उन्होंने कहा कि आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. पीड़िता ने थाने को दिये आवेदन में कहा है कि शिकायत के बाद जब होटल रिजेंसी पुलिस के साथ पहुंची तो होटल का गार्ड पुलिस को देखते ही अंदर चला गया. करीब एक घंटे के बाद पुलिस के काफी कोशिश करने पर दरवाजा खोला गया.
कयास लगाये जा रहे हैं कि इस एक घंटे के अंतराल में बहुत सारे सबूत मिटाने व आरोपितों को फरार होने का मौका मिल गया. इसके बाद भी पुलिस व एफएसएल की टीम ने होटल के कमरे से कई सबूत जब्त किये हैं. पिछले दिनों एसएसपी ने दावा किया था कि इस मामले में पुलिस के पास इतने सबूत हैं कि आरोपितों के बचने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement