कोलकाता : दुर्गापूजा पंडालों में हमेशा से सुर्खियों में रहनेवाले कोलकाता के वीआइपी रोड स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का रविवार को उद्घाटन हुआ. बांग्ला फिल्म अभिनेता देव के हाथों उद्घाटन किया गया. इस साल यहां का पूजा पंडाल मौर्य काल के महल की थीम पर आधारित है.
पंडाल को वास्तविकता रूप प्रदान करने के लिए बांस, लकड़ी व फाइबर से लगभग 100 फीट ऊंचा पूजा पंडाल तैयार किया गया है. साथ ही चंद्रयान-2 का नजारा भी तैयार किया गया है. पूजा पंडाल के प्रवेश द्वार पर ही चंद्रयान के गेट के जैसा हुबहू तैयार किया गया है. वीआइपी रोड के दोनों किनारों पर प्रकाश सज्जा के माध्यम से चंद्रयान 2 के चांद तक पहुंचने तक के सफर को दिखाया जायेगा.
पूजा मंडप में मां दुर्गा सहित अन्य प्रतिमाएं भी थीम के अनुसार ही बनायी गयी हैं. मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान कार्तिक व भगवान गणेश की प्रतिमाओं को 10 करोड़ के सोने के गहनों से सजाया गया है. कार्यक्रम में कमेटी के अन्य कई सदस्यगण भी मौजूद थे.
एक नजर में : श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, कोलकाता
मौर्य काल के महल की थीम पर आधारित है पूजा पंडाल
बांस, लकड़ी व फाइबर से बना है 100 फीट ऊंचा पंडाल
चंद्रयान-2 का नजारा भी मिलेगा देखने को, प्रवेश द्वार चंद्रयान के गेट के जैसा
प्रकाश सज्जा के माध्यम से चंद्रयान-2 के चांद तक पहुंचने तक के सफर को दिखाया जा रहा है