पटना : सूबे में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई मोबाइल कंपनियों का मोबाइल व इंटरनेट सेवा ठप रही. बीएसएनएल सहित निजी कंपनियां जैसे एयरटेल, आइडिया-वोडाफोन, जियो के लाखों उपभोक्ता परेशान रहे. कुछ निजी कंपनियों के कॉल लग रहे थे. जियो-एयरटेल का नेटवर्क आंशिक रूप से बाधित रहा. बीएसएनएल की सेवा पूरी तरह से ठप रही. पूरे दिन सेवा बहाल नहीं हो सकी.
मिली जानकारी के अनुसार एक्सचेंज में बिजली का ट्रांसफाॅर्मर और जेनेरेटर पानी में डूबने के कारण राजेंद्र नगर एक्सचेंज से जुड़ा मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप है. लेकिन, रविवार को बीएनएनएल की टू सेवा को किसी तरह से बहाल किया गया. अधिकारियों के अनुसार कटिहार, गया, पूर्णिया के अलावा बुद्ध मार्ग एक्सचेंज से भी कुछ इलाके का नेटवर्क बहाल किया गया है.