14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाखांड़ व लतीफशाह बियर बांध का पानी ओवरफ्लो

कर्मनाशा : पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते, चंदौली जिले के सभी बांध पानी से लबालब हो गये हैं. लगातार बारिश के चलते कर्मनाशा नदी में बंधे लतीफशाह बियर ओवर फ्लो हो गया है. वहीं, इसके ऊपर लतीफ शाह बियर के ऊपरी बांध मुसाखांड बांध पानी से लबालब भर गया हैं. […]

कर्मनाशा : पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते, चंदौली जिले के सभी बांध पानी से लबालब हो गये हैं. लगातार बारिश के चलते कर्मनाशा नदी में बंधे लतीफशाह बियर ओवर फ्लो हो गया है. वहीं, इसके ऊपर लतीफ शाह बियर के ऊपरी बांध मुसाखांड बांध पानी से लबालब भर गया हैं. इसे देखते हुए सिंचाई विभाग ने बांधों से किसी भी समय कर्मनाशा नदी में पानी छोड़े जाने का अलर्ट जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में तटवर्ती गांवों में ढड़हर, कानपुर, धनसराय, सखेलीपुर, सरैया, खजुरा, लरमा, जमुर्नी, छाता, करारी, नुआंव, मसौढा, गढवा सहित अन्य गांव शामिल हैं. सिंचाई विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किये जाने के बाद इन गांवों के लोग सशंकित हो गये है. नदी में बाढ़ आने के बाद तटवर्ती गांव के किसानों के खेतों में लगी धान की फसल भी बर्बाद हो जाने की संभावना बढ़ गयी है.
पशुओं का चारे के संकट भी बढ़ सकता है. सिंचाई विभाग द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया है कि शनिवार सायं छह बजे तक मुसाखांड बांध का जलस्तर 355.20 फुट पहुंच गया है. जबकि बांध का जलस्तर 357 फुट अधिकतम मेनटेन किया जाना है और वर्षा का क्रम अभी भी अनवरत जारी है. बांध का जल स्तर अधिकतम 357 फुट मेनटेन करते हुए किसी भी समय बांध से पानी कर्मनाशा नदी में छोड़ा जा सकता है.
इधर, जारी किये गये अलर्ट में तटवर्ती इलाके के ग्रामीणों को सावधान रहने को कहा गया है. साथ ही मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा गया है. उधर, शनिवार की शाम सिंचाई विभाग द्वारा अलर्ट जारी होने के बाद कर्मनाशा नदी का जल स्तर काफी बढ़ने लगा है. नदी का रुख गांवों के सीवान की तरफ बढ़ने लगा है. जिससे तट वर्ती इलाके के लोग नदी में बाढ़ आने की आशंका से भयभीत होने लगे है.
भारी बारिश के कारण करारी गांव की गलियों में जलजमाव
कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जेवरी पंचायत के ग्राम करारी के गलियों में लोगों के घरों का पानी निकासी की कोई सुचारु व्यवस्था नहीं होने से गांव में बरसात में जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी है. इससे आम जनमानस के लिए गंभीर समस्या खड़ी हो गयी हैं. गौरतलब है कि करारी गांव में पानी निकासी की समस्या विगत कई सालों से लगातार बनी हुई है. बावजूद अधिकारियों के अनदेखी के कारण गांव की समस्या जस की तस बनी हुई है.
ग्रामीणों ने बताया कि जल जमाव की समस्या के निवारण के लिए पिछले वर्ष ग्रामीणों ने बीडीओ से मिल कर अवगत कराया था और बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मौसम सूखा होने पर पानी निकासी समस्या का निवारण कर दिया जायेगा. परंतु अभी तक समस्या का कोई निदान नहीं हुआ. जबकि ग्रामीण जनता तथा स्कूली बच्चे इसी रास्ते से होकर आते जाते हैं तथा मठियां, बिंदपुरवा का भी मुख्य मार्ग यही है. लेकिन गली में जल जमाव के कारण लोगों का आवागमन बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें