13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल बना काल, कोसी-पूर्व बिहार में 17 की गयी जान

भागलपुर : पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से मिट्टी गीली हो जाने से कोसी-पूर्व बिहार में दर्जनों घर ध्वस्त हो गये. आपदा से 17 लोगों की मौत की सूचना है. भागलपुर शहर में आठ लोगों की मौत हो गयी. खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के नयावास गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से […]

भागलपुर : पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से मिट्टी गीली हो जाने से कोसी-पूर्व बिहार में दर्जनों घर ध्वस्त हो गये. आपदा से 17 लोगों की मौत की सूचना है. भागलपुर शहर में आठ लोगों की मौत हो गयी. खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के नयावास गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से नितेश कुमार की मौत हो गयी. अलौली थाने की गोरीयामी पंचायत के मनरूप्पा गांव में गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी.

बांका के अमरपुर थाने के सिझुआ गांव में दीवार में दब कर सुरेश दास की पत्नी सुशीला देवी की मौत हो गयी. चांदन थाने के कोरिया गांव में दीवार गिरने से टूटे बिजली तार की चपेट में आने से सुरेश यादव के पुत्र अनिल कुमार की मौत हो गयी, जबकि दूसरी घटना धोरैया के धनकुंड थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र के सिज्झत बलियास पंचायत के बजारडीह गांव में मिट्टी का दीवार गिरने से राजेंद्र पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार की मौत हो गयी. भागलपुर के बरारी थाने के वाटर वर्क्स के पास दीवार के मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. बरारी थाने के मायागंज स्थित झोंपड़पट्टी पर वन विभाग (सुंदरवन) की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गयी.

बरारी थाने के महाराज घाट इलाके में बुनिल वर्मा के घर की दीवार गिरने से एक बच्ची व एक व्यक्ति की मौत हो गयी. नाथनगर थाना रोड से सटे सरदारपुर स्थित रेशम संस्थान के बंद पड़े रंगी कारखाने के नीचे बारिश से बचने के लिए चार लोग छिपे थे. अचानक कारखाने की जर्जर छत व दीवार गिर गयी, जिससे दो की मौत हो गयी.

टेटियाबंबर प्रखंड के मांझी टोला में शीशम का पेड़ गिरने से कौशल्या देवी की मौत हो गयी, जबकि उसे देखने आयी एक महिला की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी. पूर्णिया के रुपौली प्रखंड के नकडहरी गांव में मुकेश शर्मा के घर की दीवार गिरने से पत्नी रंजू देवी की दबने से मौत हो गयी.

औरंगाबाद व कैमूर में दीवार गिरने से तीन की मौत

गया : गया के अलावा आसपास के जिलों औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास व नवादा में बारिश का कहर जारी है. चार दिनों से हो रही बारिश से रविवार को गया शहर के रामपुर व बोधगया में मिट्टी के सात मकान गिर गये.

वहीं, कैमूर में रविवार को बारिश से दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में एक गर्भवती महिला है, जो मनिहारी की बतायी जाती है. वहीं, भभुआ में भी मिट्टी की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. कैमूर में ही बारिश में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गयी. औरंगाबाद के देव के बरंडा गांव में आठ साल की बच्ची की मौत मिट्टी की दीवार गिरने से हो गयी.

इधर, गया के सुदूर ग्रामीण इलाकों में कई घरों में पानी घुस गया. पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. गया में पिछले 33 घंटे में 74.4 एमएम बारिश हुई है. हवा की रफ्तार आठ केटी है, जो सामान्य से छह केटी ज्यादा है. रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे तक 13.8 एमएम बारिश हुई.

मौसम को देखते हुए गया डीएम ने सोमवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. उधर, एमयू प्रशासन ने बारिश के मद्देनजर सोमवार को होनेवाली स्नातक के सभी संकायों की परीक्षा को स्थगित रखने का निर्देश दिया है. वहीं, पीजी लाइन की नौ मेमू ट्रेनें रविवार को रद्द रहीं. जिले में बारिश से कई पेड़ गिर गये हैं व दुकानें ध्वस्त हो गयी है. रोहतास व नवादा में भी बारिश से कई गांवों में पानी घुस गया है.

समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम स्टेशन के लाइन नंबर चार पर चढ़ा पानी, परिचालन बंद

समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रेल लाइन पर पानी आ जाने से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इधर, लगातार हो रही बारिश के कारण समस्तीपुर रेल मंडल से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

इसमें पटना से जयनगर-पटना के बीच चलने वाली 15550/49 इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह 55527/28 कमला गंगा फास्ट पैसेंजर ट्रेन को भी 30 सितंबर को रद्द कर दिया गया है. जबकि 15547 जयनगर-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस को 30 तारीख को बरौनी-पाटलिपुत्र-दानापुर होते हुये रवाना किया जायेगा.

इसी तरह 15564 अंत्योदय एक्सप्रेस को दानापुर-पाटलिपुत्र-बरौनी होते हुए इसे रवाना किया जायेगा. 22913 सहरसा हमसफर एक्सप्रेस को भी दानापुर-पाटलिपुत्र-बरौनी होते हुए रवाना किया जायेगा. 12567/68 राज्यरानी एक्सप्रेस को बरौनी में ही सोमवार को शॉर्ट टर्मिनेट कर देने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें