11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति आज 11 टॉपरों को पहनायेंगे गोल्ड मेडल, समारोह में एक घंटे रहेंगे

रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को रांची विश्वविद्यालय के 11 टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. रांची विवि के 33 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में किया जायेगा. मौके पर कुल 56 टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केवल 11 टॉपरों को ही गोल्ड […]

रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को रांची विश्वविद्यालय के 11 टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. रांची विवि के 33 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में किया जायेगा. मौके पर कुल 56 टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा.
मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केवल 11 टॉपरों को ही गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. बाकी टॉपरों को कुलपति और अन्य अधिकारी गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. राष्ट्रपति सुबह 10:11 बजे समारोह स्थल पहुंचेगे. कार्यक्रम के बाद 11:11 बजे समारोह स्थल से रवाना हो जायेंगे. मंच पर राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहेंगी.
समारोह में एक घंटे रहेंगे राष्ट्रपति
रांची : रांची विवि ने अपने 33वें दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी कर ली है. दीक्षांत में कुल 56 टॉपरों को पारंपरिक वेशभूषा में गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. इसमें दो गोल्ड मेडल को विवाद के कारण स्थगित कर दिया गया है. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केवल 11 टॉपरों को ही गोल्ड प्रदान करेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीसरे राष्ट्रपति होंगे, जो विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. इससे पहले वर्ष 2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और वर्ष 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केवल एक घंटे ही रहेंगे. वे विद्यार्थियों को संबोधित भी करेंगे. मंच पर उनके साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहेंगी.
खास बात यह है कि समारोह के दौरान विवि के तीन अधिकारी कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमारी और कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी ही मंच पर रहेंगे. इनके अलावा किसी भी अधिकारी व पदाधिकारी को मंच पर जगह नहीं मिली है. जबकि इससे पहले के दीक्षांत समारोह में परीक्षा नियंत्रक भी मंच पर मौजूद रहते थे.
तैयारी को लेकर देर रात जुटे रहे अधिकारी, की रिहर्सल : 33वें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर विवि के अधिकारी व कर्मचारी रविवार को पूरे दिन तैयारी में जुटे रहे. शाम चार बजे दीक्षांत समारोह की रिहर्सल की गयी. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय के साथ विवि के सभी अधिकारी एक-एक कर मंच पर गये और पूरी तैयारी का जायजा लिया.
इन 11 टॉपरों को राष्ट्रपति देंगे गोल्ड मेडल : – अनीशा कुमारी- ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर – जयंत महतो-ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट एंड ओवरऑल ग्रेजुएट इन साइंस – विशाल कुमार-ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट इन वोकेशनल कोर्स – प्रिया कुमार सिंह-ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट इन आर्ट्स (सोशल साइंस) – उमी सराह- ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट इन आर्ट्स (मानविकी) – सुरभि खन्ना-ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट इन कॉमर्स – निशा कुमारी वर्मा-ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट इन लॉ – रंजीता कुमारी-ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट इन एजुकेशन – अनुपमा शुक्ला-ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट इन इंजीनियरिंग – मनी लेख दयाल-टॉपर इन मास्टर ऑफ लॉ – नेहा- टॉपर इन एमडी/एमएस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें