17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-सिगरेट के बारे में न पालें गलतफहमी, स्वास्थ्य के लिये काफी खतरनाक है

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को युवाओं को ई-सिगरेट के खतरे बताये और कहा कि ई-सिगरेट पर प्रतिबन्ध इसलिए लगाया गया है ताकि नशे का यह नया तरीका हमारे युवा देश को तबाह न कर सके. प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में युवाओं को ई-सिगरेट के खतरे बताये और […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को युवाओं को ई-सिगरेट के खतरे बताये और कहा कि ई-सिगरेट पर प्रतिबन्ध इसलिए लगाया गया है ताकि नशे का यह नया तरीका हमारे युवा देश को तबाह न कर सके. प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में युवाओं को ई-सिगरेट के खतरे बताये और तंबाकू सेवन बंद करने की अपील की.

मोदी ने कहा कि अधिकांश लोगों को ई-सिगरेट के खतरे के बारे में जानकारी नहीं है जबकि यह स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा, ‘‘ई-सिगरेट में कई खतरनाक केमिकल मिलाए जाते हैं. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि तंबाकू का नशा छोड़ दें और ई-सिगरेट के बारे में कोई भी गलतफहमी नहीं पालें.

कहा, युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और ई-सिगरेट पर प्रतिबन्ध लगाया गया है ताकि नशे का यह नया तरीका हमारे युवा देश को तबाह न कर सके.हर परिवार के सपनों को रौंद न डाले. बच्चों की जिंदगी बर्बाद न हो जाए, ये व्यसन, ये आदत समाज में जड़े न जमा सके. उन्होंने कहा, इसको लेकर कई भ्रंतियां फैलायी गई हैं. ई-सिगरेट के बारे में गलत धारणा पैदा की गई है कि इससे कोई खतरा नहीं है. सामान्य सिगरेट से अलग ई-सिगरेट में निकोटिन युक्त तरल पदार्थ को गर्म करने से एक प्रकार का केमिकल युक्त धुंआ बनता है.

उन्होंने कहा कि इसमें भी नुकसानदायक केमिकल होते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है. लोगों से तंबाकू का व्यसन छोड़ने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि तंबाकू का नशा सेहत के लिये बहुत नुकसानदायक है और उसकी लत छोड़ना भी मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन करने वालों को कैंसर, मधुमेह, ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियों का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है. ऐसा हर कोई कहता है कि उसमें मौजूद निकोटिन के कारण होता है. किशोरावस्था में इसके सेवन से दिमाग भी प्रभावित होता है. उन्होंने कहा, आइये हम सब मिलकर एक स्वस्थ्य भारत का निर्माण करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें