हरतालिका तीज के साथ ही त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. त्योहार का मतलब सिर्फ पूजा-पाठ ही नहीं होता, बल्कि यह मौका होता है परंपरा के रंग में रंगने और खुशियों से सजने-संवरने का. अब बात पारंपरिक मौके की हो, तो साड़ी की चर्चा होना लाजिमी है. कारण साड़ी हमारे देश का सबसे प्रचलित पारंपरिक परिधान जो है. साड़ी में जितनी वेरायटी है, उतना ही उसका लुक भी खास दिखता है. इस बार त्योहारों के मौके पर साड़ियों के कुछ नये पैटर्न ट्राइ करें.
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी : अगर आपका चेहरा लंबा है, तो फ्लोरल डिजाइन की साड़ी ट्राइ कर सकती हैं. इसके साथ मैंचिंग ब्लाऊज पहनें और कानों में लंबी झुमकी डाल कर बालों को सीधा मांग करके खुला छोड़ दें. यह लुक हर किसी को आपको स्टनिंग लुक देगा.
मल्टीकलर साड़ी
मल्टीकलर साड़ियां भी आज कल काफी डिमांड में है. कई रंगों और खूबसूरत डिजाइन से सजी इस साड़ी में ब्लाउज को साड़ी की बॉर्डर से मैच किया गया है, जो कि बेहद एलिगेंट लुक दे रहा है.
बेल्टेड साड़ी
आजकल लड़कियों में साड़ी के साथ बेल्ट का कॉम्बिनेशन बहुत देखने को मिल रहा है. साड़ी के साथ बेल्ट लगाने से आपको डिफरेंट लुक मिलता है. अगर आप स्टाइलिश और खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ मैचिंग बेल्ट लगाएं. इन दिनों यह ट्रेंड में है. वहीं एलिगेंट लुक पाने के लिए अपनी साड़ी के साथ ब्रॉड स्टाइल बेल्ट कैरी करें. आप चाहें, तो बेल्ट को सिंगल या डबल फोल्ड करके भी पहन सकती हैं या फिर एक साथ दो बेल्ट भी लगा सकती हैं. यह आपको यूनिक लुक देगा.
लहंगा साड़ी
यह साड़ी का यह डिजाइन एक आधुनिक स्टाइल है, जिसे साड़ी और लहंगे के रूप में दो खूबसूरत भारतीय परिधानों के एक साथ मिला कर डिजाइन किया गया है. आजकल पहले से सिली हुई लहंगा साड़ी भी बाजार में उपलब्ध है. किसी त्योहार या विशेष अवसर पर पहनने के लिए यह बिल्कुल सही विकल्प है.
हेवी वर्क वाली साड़ी
रेड और गोल्डन हेवी वर्क वाली साड़ी फेस्टिव सीजन लुक के लिए एकदम परफेक्ट है. इनके साथ अगर आप कानों में बड़े झुमके या बालियां और पटोला पर्स कैरी करती हैं, फिर तो आपका यह स्टनिंग लुक देखते ही बनेगा. इस साड़ी को सिंपल तरीके से ड्रेप करते हुए पल्ले को आगे की ओर दिखा सकती हैं.
-सिल्क की साड़ियों को हमेशा मलमल के या फिर सूती कपड़े में लपेट कर रखें.
-साडि़यों को लोहे या फिर लकड़ी के हैंगरों पर टांग कर न रखें. वे खराब हो सकते हैं.
-गीली साड़ियों को कभी सीधे धूप में न सुखाएं. उनका रंग उड़ सकता है.