19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू मार कर किया घायल, दो युवक हिरासत में

नौतन : थाना क्षेत्र के धूमनगर सोफवा टोला गाव में शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मार घायल कर दिया गया. घायल युवक सोफवा टोला का दिनेश पटेल 25 वर्ष बताया गया है. घटना के बाद चाकू मारने के आरोप में बसवरिया के दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ […]

नौतन : थाना क्षेत्र के धूमनगर सोफवा टोला गाव में शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मार घायल कर दिया गया. घायल युवक सोफवा टोला का दिनेश पटेल 25 वर्ष बताया गया है. घटना के बाद चाकू मारने के आरोप में बसवरिया के दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इधर, थाने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद समझौता जारी है. जानकारी के अनुसार बसवरिया के दोनों युवक बाइक पर सवार होकर तेजी से सोफवा टोला गांव की तरफ जा रहे थे.

इधर घायल युवक साइकिल से मिट लेकर अपने घर जा रहा था. बाइक सवार युवक साइकिल सवार के बगल से साइकिल में बाइक सटाकर निकले. साइकिल सवार दिनेश पटेल ने कुछ बोला कि दोनों युवक बाइक रोक बाइक की चाबी रिंग में लगे चाकू से उस पर वार कर दिये. इससे साइकिल सवार को माथा व पेट के ऊपर तीन जगहों पर वारकर घायल कर दिये. घायल युवक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ नौतन थाना को सूचना दी. पकड़े गये युवकों में आकाश कुमार व प्रभात कुमार बसवरिया के निवासी बताये गये हैं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस युवकों का नाम बताने से कतरा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें