19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चलाने वाली कंपनी 27 फीसदी की दर से देगी लाभांश

कोच्चि : केरल में कोच्चि हवाई अड्डे की परिचालक कंपनी दी कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि (सीआईएएल) के शेयरधारकों ने 2018-19 के लिए 27 फीसदी की दर से लाभांश वितरित किये जाने के निदेशक मंडल के प्रस्ताव को शनिवार को स्वीकृति प्रदान की. कंपनी की यहां 25वीं वार्षिक महासभा में इस आशय का प्रस्ताव स्वीकृत किया […]

कोच्चि : केरल में कोच्चि हवाई अड्डे की परिचालक कंपनी दी कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि (सीआईएएल) के शेयरधारकों ने 2018-19 के लिए 27 फीसदी की दर से लाभांश वितरित किये जाने के निदेशक मंडल के प्रस्ताव को शनिवार को स्वीकृति प्रदान की. कंपनी की यहां 25वीं वार्षिक महासभा में इस आशय का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. बैठक को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह केरल के सर्वोत्तम स्थानों में एक है.

सीआईएल ने 2018-19 में 166.92 करोड़ रुपये का लाभ कमाया. वर्ष के दौरान इसकी आय 650.34 करोड़ रुपये रही. इसके निदेशक मंडल ने मई में अपने निवेशकों को उनकी शेयर पूंजी पर 27 फीसदी की दर से लाभांश दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया था. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि अगस्त में बाढ़ के कारण 15 दिन तक बंद रहने के बाद भी उसकी परिचालन आय 17.52 फीसदी बढ़ी है.

वर्ष 2017-18 में इसका कारोबार 553.41 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 155.99 करोड़ रुपये था. उस वर्ष के दौरान हवाई अड्डे से एक करोड़ से अधिक यात्रियों ने विमान यात्राएं कीं. कंपनी 2003-04 से लगातार लाभांश दे रही है. केरल सरकार इस हवाई अड्डा कंपनी में 32.41 फीसदी की भागीदार है. कुल यात्रियों की दृष्टि से यह देश का 7वां सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और यह पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलाया जाता है. यहां सौर ऊर्जा प्रणाली 2015 में स्थापित की गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें