दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला की बेटी जानी-मानी कवयित्री रूपाश्री शर्मा उत्तर प्रदेश में झारखंड राज्य का नाम रोशन करेंगी. उत्तर प्रदेश में डीडी चैनल में लाइव प्रोग्राम ‘नमस्ते यूपी’ कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में कवयित्री रूपाश्री भाग लेंगी. जिसे देश की जनता विभिन्न चैनलों पर देख सकेगी. एक अक्तूबर की सुबह आठ बजे से नौ बजे तक लाइव प्रोग्राम का टेलीकास्ट होगा.
इस कार्यक्रम में रूपाश्री कविता व गीत के टॉपिक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. इसका प्रसारण डीडी फ्री डिश-31, टाटा स्काई-1195, डीटीएच सहित कई चैनलों पर भी उपलब्ध होगा. रूपाश्री ने बहुत कम समय में कविता पाठ व गीत से अपनी अलग पहचान बनायी है. पहले भी रूपाश्री कई राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेकर गुमला का नाम रोशन कर चुकी हैं.
उन्हें कई प्रकार के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है. इधर, लाइव प्रोग्राम के लिए रूपाश्री के चयन से वह उत्साहित हैं. साथ ही गुमला जिले के लोग भी अपनी बेटी को डीडी चैनल पर देखने के लिए उत्सुक हैं.