Advertisement
फतुहा : छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत, हुई फायरिंग
फतुहा : हाइस्कूल के गेट पर छात्रों के दो गुटों की लड़ाई शुक्रवार को घर तक जा पहुंची. एक गुट के लोगों ने शुक्रवार को शाम गोविंदपुर स्थित अरविंद पासवान के घर पर जमकर पथराव किया तथा फायरिंग की. फायरिंग मे किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फायरिंग से खिड़की में लगा […]
फतुहा : हाइस्कूल के गेट पर छात्रों के दो गुटों की लड़ाई शुक्रवार को घर तक जा पहुंची. एक गुट के लोगों ने शुक्रवार को शाम गोविंदपुर स्थित अरविंद पासवान के घर पर जमकर पथराव किया तथा फायरिंग की.
फायरिंग मे किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फायरिंग से खिड़की में लगा शीशा चकनाचूर हो गया. पथराव में अरविंद पासवान का सिर फट गया. फायरिंग की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही सभी आरोपित फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खाली खोखा भी बरामद किया है. अरविंद पासवान ने विरोधी गुट के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि बीते गुरुवार को हाइस्कूल के गेट पर छात्रों की दो गुट आपस में भिड़ गये थे. इस विवाद में एक छात्र गढ़ोचक निवासी रॉकी कुमार घायल हो गया था. इसी के प्रतिशोध मेें शुक्रवार को दोनों गुट महारानी चौक पर भिड़ गये .
इसके बाद एक गुट के कई लोग अरविंद पासवान के घर पहुंचे तथा पथराव शुरु कर दिया. पथराव के बाद लोग फायरिंग करते हुए फरार हो गये.थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement