बदला मौसम. पिछले 36 घंटे में शहर में हो चुकी है 30 मिलीमीटर बारिश
पटना : दिनभर की छिटफुट वर्षा के बाद देर शाम पटना में शुक्रवार को जबरदस्त बारिश हुई. रात 8.30 बजे के बाद शुरू हुई इस बारिश से शहर की कई सड़कें लबालब हो गयीं. यह बारिश पूरे शहर में हुई. पिछले 36 घंटे में पटना शहर में 30 मिलीमीटर बारिश हुई है. पटना में शनिवार को आंधी के साथ पानी आने की संभावना है.
आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन तक शहर में छिटपुट बारिश होती रहेगी. हालांकि सुबह से ही दोपहर बारह बजे तक रिमझिम बारिश होती रही. दिन में भी कई बार रिमझिम बारिश हुई. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी बिहार से पूर्वी बिहार की तरफ शिफ्ट होते मानसूनी सिस्टम की वजह से पटना में रात को बारिश हुई.
रिमझिम बारिश से धड़ाम हो गया तापमान
इस परिदृश्य में शहर में अच्छी- खासी ठंडक महसूस की गयी. शुक्रवार को पटना का तापमान काफी कम रहा. उच्चतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शहर का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से डिग्री नीचे 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि बीते रोज भी इतना ही तापमान रहा था. हवा में नमी की मात्रा 98 फीसदी दर्ज हुई. न्यूनतम तापमान पिछले दो सालों में सबसे कम दर्ज किया गया है.