22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश को लेकर रहें सतर्क, आज आवश्यक हो तभी घर से निकलें

दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त बेतिया : जिले में दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है. इधर, बारिश को लेकर जिले में जारी रेल अलर्ट की वजह से शुक्रवार को तमाम […]

दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

बेतिया : जिले में दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है. इधर, बारिश को लेकर जिले में जारी रेल अलर्ट की वजह से शुक्रवार को तमाम काम ठप हो गये.
28 सितंबर यानि आज मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने शनिवार को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में पठन पाठन बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही जिलेवासियों से अपील की है कि शनिवार को आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर निकलें.
इसके अलावे भारी वर्षापात के मद्देनजर जिले में धारा 144 भी लगा दी गई है. जिलाधिकारी डॉ देवरे ने जिले के सभी तटबंधों की निगरानी करने के लिए सभी कार्यपालक अभियंताओं को निदेशित कर दिया गया है.
सभी कार्यपालक अभियता अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर पूरी सूक्ष्मता से निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने मौसम विभाग के अलर्ट के आलोक में आमलोगों से अनुरोध किया है कि वे पूरी तरह सतर्कता बरतें एवं 28 सितंबर को यदि आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले. जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की आपदा से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने आपदा शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. इधर, बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव भी हो गये हैं.
कीचड़मय हुईं शहर की सड़कें, राहगीर परेशान : दो दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश में जहां कई जगहों पर जलजमाव हो गया हैं. वहीं शहर की सड़के कीचड़मय हो गई हैं. इससे राहगीरों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है. सर्वाधिक दिक्कत मीना बाजार के व्यवसायियों को हो रही है. यहां जलमजाव की भी शिकायत है.
पहाड़ी नदियों में फिर बढ़ने लगा जलस्तर : बारिश की वजह से पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा हैं. पंडई, ओरिया, भपसा आदि नदियों में पानी बढ़ा है. यदि बारिश नहीं रूकी तो इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि होती जाएगी. बता दें कि इसके पूर्व भी यह नदियों का पानी सरेह में भर गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें