देवघर : एयरपोर्ट निर्माण कंपनी में काम करने वाले पोकलेन ऑपरेटर मोहनपुर थाना क्षेत्र के कोलनिपाथर गांव निवासी दिलीप शर्मा (25) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. रात करीब 8:30 बजे तीन-चार स्टाफ ने मिलकर दिलीप को सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दिलीप को देखते ही मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही कंपनी के एचएससी ऑफिसर भी अस्पताल पहुंचे. दिलीप की मौत कैसे हुई, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाने के एएसआई धनंजय सिंह पुलिस बलों के साथ जांच-पड़ताल के लिए पहुंचे.
समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के भाई अशोक शर्मा, चचेरा भाई राजेश शर्मा अन्य परिजनों के साथ पहुंचे. फिलहाल परिजन किसी तरह की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. दिलीप को सदर अस्पताल लाने वाले कंपनी कर्मियों ने बताया कि वे लोग जिस कमरे में रहते थे, वहां पहुंचे तो दिलीप को पड़ा देखा.
उसका शरीर छूने पर ठंडा लगा तो सीधे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर चितरंजन कुमार पंकज ने बताया कि दिलीप का होठ नीला है, देखने से लगा कि किसी तरह के विषैले पदार्थ खाने से दिलीप की मौत हुई होगी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.