मधुबनी : वार्ड 26 में चोर ने ताला तोर कर चोर ने पचपन हजार नकदी सहित जेवरात की चोरी कर ली है. गृह स्वामी संजीव कुमार बबलू ने बताया कि वे दो दिन पूर्व ही इलाज कराने बाहर गये थे. रास्ते में आने के क्रम में बगल के लोगों ने घर में चोरी होने की सूचना मोबाइल से दिया.
जब घर आये तो घर का ताला तोड़ कर चोर 55 हजार नकद और लगभग 15 तोला चांदी से बने गहने सहित कई कागजात की चोरी की गई थी. श्री बबलू ने बताया कि इनके घर के पीछे कुछ असमाजिक तत्व रात भर जुआ खेलते हैं. उन्होंने बताया कि इस बाबत नगर थाना को भी सूचना दिया गया है. थाना द्वारा निरीक्षण भी किया गया है. बबलू ने बताया कि चोरी को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है. गृहस्वामी हीरो एजेंसी में काम करता है.