22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति का तीन दिवसीय दौरा: आज शाम 04:45 से 05:15 बजे तक एयरपोर्ट से राजभवन तक सामान्य यातायात व्यवस्था बंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर आज रांची आ रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को रांची आ रहे हैं. वे शाम 04:55 बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वे हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक व हरमू बाइपास के रास्ते शाम 05:15 […]

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर आज रांची आ रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को रांची आ रहे हैं. वे शाम 04:55 बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वे हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक व हरमू बाइपास के रास्ते शाम 05:15 बजे राजभवन पहुंचेंगे. इस दौरान उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उक्त रास्तों पर शाम 04:45 से शाम 05:15 बजे तक सामान्य ट्रैफिक व्यवस्था बंद रहेगी.
राष्ट्रपति का काफिला गुजरने के बाद धीरे-धीरे सामान्य ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल किया जायेगा. वहीं हर चौक-चौराहे पर यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है. शुक्रवार को एयरपोर्ट से राजभवन तक कारकेड का रिहर्सल किया गया़ कारकेड में सेना के जवान राष्ट्रपति का अगवानी करेंगे़
रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक सुरक्षा रहेगी सख्त : शनिवार को रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी. इसके लिए 30 डीएसपी के अलावा करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़क किनारे के अलावा ऊंचे भवनों पर भी पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
पूरा रास्ता सीसीटीवी की जद में रहेगा. इधर, एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. रनवे से लेकर एयरपोर्ट के बाहर पोर्टिको व आसपास के इलाकों में भी विशेष सुरक्षा बरती जा रही है. वहीं, एयरपोर्ट जानेवाले प्रमुख मार्गों में विभिन्न कट प्वाइंट में बैरिकेडिंग की गयी है.वहीं यात्रियों को एयरपोर्ट पहले आने के लिए कहा गया है.
राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
28 सितंबर
दोपहर 03:50 : भुवनेश्वर एयरपोर्ट से रांची के लिए रवाना
शाम 04:55 : रांची एयरपोर्ट पर आगमन
शाम 05:05 : राजभवन के लिए रवाना
शाम 05:15 : राजभवन में आगमन
शाम 06:00 : राजभवन में हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस व जजों के साथ हाइ टी
नोट : राजभवन में ही डिनर और रात्रि विश्राम
29 सितंबर
सुबह 09:00 : राजभवन से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना
सुबह 09:10 : रांची एयरपोर्ट पर आगमन
सुबह 09:20 : गुमला के बिशुनपुर के लिए रवाना
सुबह 09:55 : बिशुनपुर हेलीपैड पर आगमन
सुबह 10:15 : बिशुनपर ट्रायबल सेंटर
सुबह 10:55 : वापसी बिशुनपुर हेलीपैड
सुबह 11:05 : देवघर के लिए रवाना
दोपहर 12:10 : देवघर एयरपोर्ट पर आगमन
दोपहर 12:30 : बाबा मंदिर देवघर आगमन व पूजा
दोपहर 12:45 से 01:05 : बाबा मंदिर का निरीक्षण
दोपहर 01:15 : देवघर सर्किट हाउस
दोपहर 03:30 : देवघर एयरपोर्ट के लिए रवाना
शाम 05:05 : रांची एयरपोर्ट पर आगमन
शाम 05:23 : राजभवन पहुंचेंगे
30 सितंबर
सुबह 10 बजे : राजभवन से रांची विवि के लिए रवाना
सुबह 10:10 बजे : रांची विवि पहुंचेंगे
सुबह 11:10 बजे : रांची विवि से एयरपोर्ट के लिए रवाना
सुबह 11:30 बजे : कोलकाता एयरपोर्ट के लिए रवाना
दोपहर 12:30 बजे : कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें