सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनबीएमसीएच) की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में आग लगने से एक महिला मरीज की दम घुटने से मौत हो गयी.
Advertisement
एनबीएमसीएच की सीसीयू में आग, महिला मरीज की मौत
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनबीएमसीएच) की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में आग लगने से एक महिला मरीज की दम घुटने से मौत हो गयी. यह हादसा शुक्रवार तड़के पांच बजकर 20 मिनट पर हुआ. मृत महिला मरीज का नाम सबेरा खातून बताया गया है. वह उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर की रहनेवाली […]
यह हादसा शुक्रवार तड़के पांच बजकर 20 मिनट पर हुआ. मृत महिला मरीज का नाम सबेरा खातून बताया गया है. वह उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर की रहनेवाली थी. इस घटना के बाद सीसीयू में भर्ती अन्य मरीजों को कावाखाली स्थित एक नर्सिंग में भर्ती कराया गया है, जिसमें पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
आग की खबर मिलते ही दमकल के दो इंजन और मेडिकल पुलिस फाड़ी की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सीसीयू में वेंटिलेटर का कंप्रेशर जलने से यह दुर्घटना घटी है. इस हादसे को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आपात बैठक की. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5.20 बजे कुछ लोगों ने सीसीयू से धुआं निकलता देखा.
इसके बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गयी. सभी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे. तत्काल अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी मेडिकल पुलिस फाड़ी व दमकल विभाग को दी. खबर मिलते ही दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में सीसीयू से मरीजों को निकालने का काम शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि धुआं के कारण दम घुटने से महिला मरीज सबेरा खातून की मौत हो गयी.
इस संबंध में मृतका के पति मोहम्मद नुरुल ने बताया कि 12 दिन पहले सबेरा खातून को डायबिटीज किटोफिरोसिस व सेप्टीसीमिया रोग की शिकायत को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को वेंटिलेटर पर रखा गया था. उन्होंने बताया कि हादसे से पहले वे किसी काम को लेकर नीचे गये थे. सायरन की आवज सुनकर जब ऊपर आये, तो पूरे सीसीयू में धुआं फैला हुआ था. उन्होंने बताया कि रोगियों को बाहर निकालने की होड़ में किसी ने उनकी पत्नी के चेहरे से ऑक्सीजन मास्क हटा दिया था.
बताया जा रहा है कि संभवत: दम घुटने की वजह से सबेरा खातून की मौत हुई है. दूसरी ओर घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रबीर कुमार दे का कहना है कि सीसीयू में लगे वेंटिलेटर का कंप्रेसर जलने की वजह से यह दुर्घटना घटी है. उन्होंने कहा कि घटना के थोड़ी देर बाद ही आग बुझा दी गयी थी. लेकिन पूरी यूनिट में धुआं भर गया था. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान सीसीयू में 10 मरीज भर्ती थे. घटना के थोड़ी देर बाद तत्काल सभी मरीजों को कावाखाली के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
हालांकि अस्पताल के कॉरिडोर से बाहर निकालते वक्त एक महिला मरीज की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि पहले से ही उसकी हालत काफी गंभीर थी. श्री दे ने कहा कि इस यूनिट को दोबारा चालू करने में समय लगेगा. हादसे की खबर मिलते ही पर्यटन मंत्री गौतम देव, रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य, मेयर अशोक भट्टाचार्य व भाजपा नेता अभिजीत राय चौधरी ने अस्पताल पहुंच हालात का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement