पटना : समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव में लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने उम्मीदवार के नाम तय कर दिया है. मालूम हो कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे के बाद एलजेपी के हिस्से में समस्तीपुर लोकसभा सीट आयी थी. यहां से पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान ने जीत दर्ज की थी. रामचंद्र पासवान का निधन जुलाई माह में नयी दिल्ली स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल में हो गया था.
बताया जाता है कि उपचुनाव में समस्तीपुर लोकसभा सीट से छात्र एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस राज को उम्मीदवार बनाया है. प्रिंस राज समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे व पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान के बेटे हैं. एनडीए में सीट बंटवारे के बाद समस्तीपुर लोकसभा सीट एलजेपी के हिस्से में आयी थी. यहां से वर्ष 2019 में रामचंद्र पासवान ने जीत हासिल की थी. बताया जाता है कि छात्र एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस राज 30 सितंबर को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. इससे पहले बिहार एलजेपी का प्रभार मिलने के बाद बिहार आये सांसद चिराग पासवान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की थी. इस मौके पर उनके साथ छात्र एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस राज भी थे.