7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : होटल से जब्त सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए भेजा एफएसएल

गया : बोधगया होटल रिजेंसी में नर्तकियों के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुकी है. हालांकि, अब तक इस मामले में हर स्तर पर लीपापोती करने का दबाव शुरू से बनाया जा रहा था. पर वरीय अधिकारियों की पहल पर केस दर्ज कर लिया गया. […]

गया : बोधगया होटल रिजेंसी में नर्तकियों के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुकी है. हालांकि, अब तक इस मामले में हर स्तर पर लीपापोती करने का दबाव शुरू से बनाया जा रहा था. पर वरीय अधिकारियों की पहल पर केस दर्ज कर लिया गया.
पुलिस ने जब कार्रवाई शुरू की, तो उनके ऊपर ही सवाल खड़े किये जाने लगे. इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि जितने आरोप पीड़िता द्वारा लगाये गये हैं. उनके सारे सबूत पुलिस के पास मौजूद हैं. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले को पर्सनल इंट्रेस्ट है. काफी नामी गिरामी होटल है, काफी प्रभावशाली लोग इसमें संलिप्त हैं.
इसलिए पुलिस पर सवाल उठाये जा रहे हैं. पारदर्शी तरीके से इसमें जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में अब तक एफएसएल की टीम ने पीओ विजिट किया है. एसएसपी ने बताया किप्रथम दृष्टया पुलिस के पास घटना के संबंध में साक्ष्य हैं. मेडिकल जांच रिपोर्ट आ गयी है.
पहले यह लगा था कि पुलिस कार्रवाई के बाद लड़की कोर्ट में बयान भी नहीं दे. एसएसपी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि आरोपित अगर बचने के लिए किसी दूसरी जगह फरार होते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि होटल से जब्त किये सीसीटीवी फुटेज को एफएसएल के पास जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही होटल से जब्त चार गाड़ियों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए डीटीओ को पत्र भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें