कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सीसीयू (कोरोनरी केयर यूनिट) में आग लगने की खबर है. इस हादसे में एक मरीज की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घटना के बाद नौ मरीजों को एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
West Bengal: One patient dead after fire broke out at CCU (Coronary Care Unit) in North Bengal Medical College & Hospital in Siliguri today. Nine patients have been shifted to a private hospital. pic.twitter.com/UugweVWCRy
— ANI (@ANI) September 27, 2019