रांची : सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट रहे संतोष कुमार ने एसएस फंड के 19.50 लाख रुपये गबन करने के लिए सीआरपीएफ मुख्यालय तक को गुमराह किया था. इसका खुलासा सीआरपीएफ अधिकारियों की जांच में हुआ है. जांच में पता चला है कि सीआरपीएफ महानिदेशालय नयी दिल्ली ने तीन अवसरों पर एसएस फंड के रुपये खाते में भेजे थे. 28 दिसंबर 2018 को 12,50,000 रुपये भेजे गये, लेकिन रिकॉर्ड में सिर्फ 10 लाख ही दिखाये गये.
आठ फरवरी 2019 को 12,50,000 रुपये भेजे गये, जबकि रिकॉर्ड में शून्य दिखाया गया. इसके अलावा 15 मार्च 2019 को भी 12,50,000 रुपये खाते में जमा कराये गये थे, लेकिन रिकॉर्ड में 10 लाख रुपये दिखाये गये. जांच में यह भी पाया गया कि 31 मार्च 2019 को 15,40,000 रुपये निकाले गये थे. जबकि 12 अक्तूबर 2018 से 15 मार्च 2019 के बीच महानिदेशालय सीआरपीएफ द्वारा कुल चार बार में 50 लाख रुपये भेजे गये थे. लेकिन संतोष ने कुल 30 लाख प्राप्त होने की जानकारी सीआरपीएफ आइजी को दी थी. इसके बाद राशि प्राप्त होने से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनाकर सीआरपीएफ महानिदेशालय को भेजा गया था.