25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैथोलॉजी से ब्लड, बीयर की बोतलें व पिस्टल आदि बरामद

झाझा(जमुई) : बीते बुधवार की देर संध्या पुलिस और मेडिकल टीम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र के होदा चौक के समीप स्थित पोपुलर पैथोलॉजी जांच घर में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में ब्लड , बीयर की बोतलें, कई तरह की दवा, ब्लड निकालने के सामान के अलावा डेंगू जांच किट, […]

झाझा(जमुई) : बीते बुधवार की देर संध्या पुलिस और मेडिकल टीम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र के होदा चौक के समीप स्थित पोपुलर पैथोलॉजी जांच घर में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में ब्लड , बीयर की बोतलें, कई तरह की दवा, ब्लड निकालने के सामान के अलावा डेंगू जांच किट, मलेरिया जांच किट सहित एक 9 एमएम का एक पिस्टल बरामद किया गया, जबकि उसके संचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

इस बाबत जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि पापुलर पैथोलाॅजी के संचालक कुमार रोशन अपने आवास पर ब्लड बैंक बनाया हुआ है और ब्लड बेचने का कारोबार कर रहा है.
तभी इंस्पेक्टर सीपी यादव, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दलजीत झा, सोनो थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, एसआइ राकेश कुमार, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डा बीके राय, डा सदाब अहमद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रसार पदाधिकारी नवल प्रसाद समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी किया गया. जिसमें अलग-अलग कमरा से कुल चालीस यूनीट ब्लड बरामद हुआ है. जो एक विशेष तरह के फ्रीज में रखा था.
इसके अलावा एक काटॅून बीयर, भारी मात्रा में शराब की खाली बोतल, पारा मिलिट्री में सप्लाय की जाने वाली विदेशी शराब, मलेरिया कीट, एचआइवी कीट, डेंगू कीट, सहित अन्य कई प्रकार के दवा, अलग-अलग बैंक के पासबुक भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस उक्त घर को सील करते हुए निगरानी को लेकर पुलिस बल नियुक्त किया है. अस्पताल प्रभारी डा राय ने बताया कि घर में ब्लड रखना कानूनन अपराध है.
जो दवा बरामद हुई है इसकी रिपोर्ट तैयार कर सिविल सर्जन को सौंप दी जायेगी. जब्त सामानों की जांच को पहुंचे औषधि निरीक्षक : बीते बुधवार की देर संध्या पोपुलर पैथोलोजी जांच घर से बरामद सामानों को लेकर जिला औषधि निरीक्षक केके शर्मा झाझा पहुंचकर जांच-पड़ताल किया. उन्होंने बताया कि घर के फ्रिज में ब्लड को रखना संभव नहीं है. सभी जप्त समाग्री को सैंपल लिया गया है. जांचोपरांत इसका रिर्पोट वरीय अधिकारी को दिया जायेगा.
ये सामान हुए बरामद
झाझा. पॉपुलर जांच घर के प्रोपराइटर कुमार रोशन के घर से छापेमारी के दौरान जांच टीम ने इन सामानों को बरामद किया है. सामानों की जानकारी देते हुए एसडीपीओ भास्कर रंजन व रेफरल चिकित्सा प्रभारी डॉ बीके राय ने बताया कि मलेरिया जांच किट 20 पॉकेट, बायो सेफ सीरिंज 7 पैकेट ,ब्लड 40 यूनिट, किंगफिशर की बोतल 24 पीस ,किंगफिशर की खाली बोतल, ब्लड निकाले जाने की सिरिंज, प्रेग सिग्न 40 पीस, टेस्ट ट्यूब 100 पीस, कॉटन 300 ग्राम का 3 पीस, सोडियम क्लोराइड, डेंगू जांच किट, मलेरिया टेस्ट किट, मेडिकल डिवाइस, एड्स जांच कीट, 9 एमएम का पिस्टल के अलावा अन्य जांच करने के लिए कई केमिकल्स पाये गये हैं. यह केमिकल्स ब्लड निकालने के बाद स्टोरेज करने के अलावा अन्य काम में उपयोग किया जाता है. इसके अलावा रेफ्रिजरेटर, मोबाइल अन्य छोटे-छोटे सामान भी बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें