9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं पौधे लगाने की तैयारी तो कहीं होगी तालाबों की उड़ाही

पूर्णिया : सरकार के निर्देश पर जिले में जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निबटने के लिए जल-जीवन-हरियाली मिशन की शुरुआत जल्द होगी. मुख्यमंत्री इस अभियान की शुरुआत दो अक्टूबर को करेंगे. इसके साथ ही सभी जिलों में काम शुरू हो जायेगा. गुरुवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जल-जीवन-हरियाली को लेकर […]

पूर्णिया : सरकार के निर्देश पर जिले में जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निबटने के लिए जल-जीवन-हरियाली मिशन की शुरुआत जल्द होगी. मुख्यमंत्री इस अभियान की शुरुआत दो अक्टूबर को करेंगे. इसके साथ ही सभी जिलों में काम शुरू हो जायेगा. गुरुवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जल-जीवन-हरियाली को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. इस अभियान के तहत जिले के सभी पंचायतों में तीन-तीन योजनाएं प्रारंभ करनी है. इसकी पंचायतवार सूची मांगी गयी. 31 दिसंबर तक सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर लेना का लक्ष्य दिया गया है.

सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक, प्रचार-रथ, दिवाल लेखन द्वारा प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया गया. सभी बीडीओ और सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में साइकिल रैली करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीएफओ, आयुक्त नगर निगम, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन,कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, लघु-जल सिचाई, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मनरेगा पीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
तालाबों-कुंओं का किया जायेगा जीर्णोद्धार: जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत तालाब, कुंआ आदि का जीर्णोद्धार किया जायेगा. छोटे तालाबों को मनरेगा के माध्यम से तो बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार लघु जल संसाधन विभाग करेगा. तालाब पर किसी ने कब्जा जमा लिया है तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा तथा तालाब में पानी की रूकावट को भी दूर किया जायेगा.
नये जलस्रोतों का भी निर्माण किये जाने का प्रस्ताव है. सड़कों के दोनों किनारों पर पौधे लगेंगे. पंचायतों में भी पाैधरोपण होना है. इतना ही नहीं सरकारी भवनों के उपर सरकारी सोलर प्लेट लगेंगे तथा ऐसे भवनों पर जल संरक्षण करने की व्यवस्था की जायेगी. निजी भवनों में भी इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा. वैकल्पिक फसलों के लिए किसानों को जागरूक किया जायेगा. कम पानी में तैयार होने वाले फसल लगाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें